Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS X vs Ola S1 Pro Gen2: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन सबसे बेहतर? खरीदने से पहले पढ़ें डिटेल

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 08:30 PM (IST)

    TVS X vs Ola S1 Pro Gen2 Comparison इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों में काफी अंतर हैं इसलिए ये एक-दूसरे के सीधे कंपटीटर नहीं हैं। लुक के मामले में S1 Pro Gen2 लगभग Gen1 S1 Pro जैसा ही दिखता है। वहीं TVS X को क्रेओन स्कूटर के समान डिजाइन दी गई है। आइए इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    अपने इस लेख में हम TVS X और Ola S1 Pro Gen2 की विशेषताओं के बारे में जानेंगे।

    नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। TVS Motor Company ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। ये ब्रांड का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो iQube के ऊपर स्थित है। अगर इसकी कीमत डिजाइन और अन्य विशेषताओं की बात करें तो भारतीय बाजार में इसका कोई सीधा कंपटीटर नहीं है। हालांकि, कुछ लोग इसकी तुलना Ola S1 Pro Gen2 से कर रहे हैं। इसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। आइए, इन दोनों स्कूटरों के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS X और Ola S1 Pro Gen2 का डिजाइन

    लुक के मामले में S1 Pro Gen2 लगभग Gen1 S1 Pro जैसा ही दिखता है। ओला अपनी ऐसी पहचान बनाने में कामयाब रही है कि हेडलैंप डिजाइन देखकर कोई भी बता सकता है कि यह ओला इलेक्ट्रिक का स्कूटर है। TVS X को क्रेओन स्कूटर के समान डिजाइन दी गई है, जिसे 2018 में ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट फॉर्म में दिखाया गया था। इसे एक आक्रामक लेकिन भविष्यवादी स्टाइल के साथ मैक्सी-स्कूटर के रूप में डिजाइन किया गया है।

    TVS X और Ola S1 Pro Gen2 की विशेषताएं

    फीचर्स की बात करें तो S1 Pro Gen2 में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो निर्माता के MoveOS 4 पर चलता है। ये राइडिंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, मूड्स, वेकेशन मोड, पार्टी मोड, प्रॉक्सिमिटी जैसी सुविधाओं के साथ आता है। वहीं, TVS X काफी बड़ी 10.25 इंच की टचस्क्रीन के साथ आएगा। इसमें रिवर्स असिस्टेंट, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑन-बोर्ड गेम्स,वेब ब्राउजर, फ्रंट एबीएस, क्रूज कंट्रोल, टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, कीलेस राइड और राइडिंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    TVS X और Ola S1 Pro Gen2 की पावर

    ओला की इलेक्ट्रिक मोटर को 11 किलोवाट पीक पावर के लिए रेट किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है और ये 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 2.6 सेकंड का समय लगता है। वहीं, टीवीएस एक्स की इलेक्ट्रिक मोटर 11 किलोवाट की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है। इसकी अधिकतम गति 105 किमी प्रति घंटा है और 0-40 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ने में 2.6 सेकंड का समय लगता है।

    TVS X और Ola S1 Pro Gen2 की बैटरी और रेंज

    ओला की बैटरी क्षमता 4 kWh है और सामान्य मोड में इसकी ट्रू-रेंज लगभग 140 किमी होने का दावा किया गया है। दूसरी ओर, TVS X में 4.44 kWh का बैटरी पैक दिया गया है और वे 140 किमी की IDC रेंज का दावा कर रहे हैं।

    TVS X और Ola S1 Pro Gen2 की कीमत

    TVS X की कीमत 2.5 लाख रुपये है, जबकि S1 Pro Gen2 की कीमत केवल 1.40 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, बेंगलुरु हैं।