Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS दो नई बाइक्स पर कर रही काम, Royal Enfield Himalayan को देगी टक्कर?

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 04:04 PM (IST)

    कंपनी अपनी अन्य बाइक्स को पेश करके अपने इस मार्केट शेयर को और भी ज्यादा बढ़ाने की योजना बना रही है। TVS वैश्विक बाजारों में 1 मिलियन से अधिक यूनिट्स बेचती है और कुल मात्रा में TVS Apache Series का बड़ा योगदान है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    TVS की अपकमिंग बाइक Royal Enfield Himalayan को देगी टक्कर?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Motor इस वित्तीय वर्ष में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इंडियन मार्केट में प्रीमियम बाइक लाकर इस सेगमेंट को मजबूत करना चाहती है। एक ऑनलाइन मीडिया प्रकाशन से बात करते हुए टीवीएस मोटर कंपनी के हेड बिजनेस प्रीमियम टू-व्हीलर बिजनेस, विमल सुंबली ने कहा कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2023-24 में नए प्रीमियम प्रोडक्ट की पेशकश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Himalayan को देगी टक्कर?

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता दो नई बाइक्स पर काम कर रही है, जो TVS Apache RR 310 पर आधारित होंगी। पावर के लिए नई मोटरसाइकिलें 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर रिवर्स-इक्लाइन्ड का उपयोग कर सकती हैं। इसके अलावा, स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर डुअल-चैनल ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी कंपनी नई प्रीमियम बाइक में ऑफर कर सकती है। Royal Enfield Himalayan को टक्कर देने के लिए कंपनी एक नई एडवेंचर बाइक पर भी काम कर रही है।

    इन बाइक्स की तगड़ी डिमांड

    इस समय टीवीएस के पास दो प्रीमियम ब्रांड हैं, जिसमें अपाचे और रोनिन शामिल है। कंपनी अपनी अन्य बाइक्स को पेश करके अपने इस मार्केट शेयर को और भी ज्यादा बढ़ाने की योजना बना रही है। TVS वैश्विक बाजारों में 1 मिलियन से अधिक यूनिट्स बेचती है और कुल मात्रा में TVS Apache Series का बड़ा योगदान है। Apache बाइक्स 60 से अधिक देशों में बेची जाती हैं और हाल ही में 5 मिलियन वैश्विक बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है।

    जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

    TVS निकट भविष्य में 600cc-750cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करेगी। रिपोर्टों से पता चलता है कि बड़ी क्षमता वाली एक नई टीवीएस बाइक, ट्विन-सिलेंडर इंजन विकास के अधीन है। मॉडल लगभग 47bhp और 52Nm का टार्क जेनरेट करेगा। इसे टीवीएस और यूके स्थित नॉर्टन मोटरसाइकिल कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner