Best Mileage Bike of India: ये है देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, 90kmpl माइलेज के साथ बस इतनी है कीमत
Tvs Sport में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड फयूल इंजेक्ट इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 90kmpl का माइलेज देती है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Mileage Bike of India : भारत में लोग वाहन को खरीदने से पहले उसके माइलेज के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन कई बार कंपनी द्वारा बताया गया माइलेज नहीं मिल पाता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपके लिए हम लेकर आए हैं एक ऐसी बाइक जो माइलेज के मामले में आपको निराश नहीं करती है। आइए विस्तार से बताते हैं:
Tvs Sport: टीवीएस की यह बाइक वर्तमान में भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। बीते वर्ष इस बाइक को अपने माइलेज के चलते India Book of Records और Asia Book of Records में भी जगह मिली। जहां टीवीएस की इस कम्यूटर सेगमेंट की बाइक ने 76.4kmpl का माइलेज दिया। बता दें, कंपनी का दावा है कि यह बाइक 90kmpl तक का माइलेज देती है। हालांकि यह सड़क पर 76.4kmpl का माइलेज देती है।
इंजन और पावर: TVS की इस बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड फयूल इंजेक्ट इंजन मिलता है। जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वहीं स्पीड को लेकर कंपनी का दवा है कि इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है।
कीमत: कीमत की बात करें तो TVS Sport के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 52,500 रुपए से शुरू होती है, जबकि इसका सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट अब 59,675 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में उपलब्ध है।
फीचर्स: बतौर फीचर्स इस बाइक में डीआरएल के साथ हेडलैम्प,नया ग्राफिक्स पैकेज, लंबी सीट, एल्यूमीनियम ग्रैब रेल के साथ छह कलर ऑप्शन- ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड, व्हाइट पर्पल, व्हाइट रेड, मरकरी ग्रे और वॉल्केनो रेड मिलते हैं। बीएस 6 टीवीएस स्पोर्ट पर सस्पेंशन सिस्टम में पीछे की तरफ 5-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर के साथ पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स अपफ्रंट शामिल हैं। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें CBS का विकल्प भी दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।