Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Raider का सिंगल सीट वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 08:12 PM (IST)

    TVS Raider का सिंगल सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत भी अन्य वेरिएंट से कम रखी गई है। स्प्लिट सीट और सिंगल सीट वेरिएंट लगभग एक जैसे हैं। इन दोनों में केवल कलर ऑप्शन और सीट डिजाइन का एकमात्र बड़ा अंतर है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    TVS Raider single seat variant launched with revised price

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टीवीएस मोटर्स ने अपनी TVS Raider बाइक को सिंगल पीस सीट के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत भी अन्य वेरिएंट से कम रखी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगल सीट वाली TVS Raider को 93,719 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि TVS Raider का सिंगल सीट वेरिएंट केवल रेड कलर में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, कंपनी ने इसे साइलेंटली लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी अलग है सिंगल सीट वाली Raider

    स्प्लिट सीट और सिंगल सीट वेरिएंट लगभग एक जैसे हैं। इन दोनों में केवल कलर ऑप्शन और सीट डिजाइन का एकमात्र बड़ा अंतर है। जैसा कि नाम से पता चलता है सिंगल सीट वेरिएंट सिंगल पीस सीट के साथ आता है। इसे स्प्लिट सीट की तुलना में अधिक आरामदायक माना जाता है।

    राइडर और पिलियन दोनो के लिए ये सुविधाजनक मानी जाती है। दूसरी ओर TVS Raider का सिंगल सीट वेरिएंट केवल रेड कलर के साथ आएगा जबकि स्प्लिट-सीट वेरिएंट को फेयरी येलो, ब्लेज़िंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इसका टॉप-एंड SX वैरिएंट केवल फायरी येलो और विकेड ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

    फीचर्स

    इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो इस वेरिएंट के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। रेडर का वजन मात्र 123 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। TVS Raide को 17 इंच अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ पेश किया जाता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो ये बाइक सिंगल-सीट एलईडी लाइटिंग, साइड स्टैंड कट-ऑफ, सीट के नीचे स्टोरेज, यूएसबी चार्जर और एलसीडी स्क्रीन से लैस है।

    इंजन

    कंपनी ने अपनी इस बाइक में 124.8 सीसी का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.22 बीएचपी की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 5.9 सेकेंड में 0 से 60 KMPH की रफ्तार पकड़ लेती है।