Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 Kmpl तक का माइलेज देने वाली TVS Radeon BS6 हुई लॉन्च, BS4 से RS 6632 महंगी

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 11 Apr 2020 08:56 AM (IST)

    TVS Radeon BS6 वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इसकी कीमत 58992 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है

    70 Kmpl तक का माइलेज देने वाली TVS Radeon BS6 हुई लॉन्च, BS4 से RS 6632 महंगी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Radeon का BS6 वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इसकी कीमत 58,992 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। BS4 मॉडल के मुकाबले अब इसकी कीमत 6,632 रुपये ज्यादा हो गई है। यह बाइक डिस्क और ड्रम वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें इसके स्पेशल एडिशन ड्रम वेरिएंट की कीमत 61,992 रुपये (BS4 वेरिएंट के मुकाबले 7,732 रुपये ज्यादा) और स्पेशल एडिशन डिस्क वेरिएंट की कीमत 64,992 रुपये (BS4 वेरिएंट के मुकाबले 8,632 रुपये ज्यादा) रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर TVS ने Radeon में ईको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी शामिल की है। इस टेक्नोलॉजी के चलते यह बाइक BS4 वर्जन के मुकाबले 15 फीसद ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है। BS4 वेरिएंट TVS Radeon का का वर्ल्ड मोटरसाइकिल टेस्ट कंडीशन (WMTC) में माइलेज 69.3 kmpl है और रियल टेस्ट कंडीशन में यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से दे देती है यानी अब 15 फीसद ज्यादा माइलेज के चलते इसका माइलेज 70 kmpl तक जा सकता है।

    TVS Radeon BS6 में 109.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर दी है जो 7350rpm पर 8.19PS की पावर और 4500rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, BS4 Radeon 7000rpm पर 8.4PS की पावर देती थी और 5000rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करती थी। इंजन समान 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

    इंजन के साथ कंपनी ने इसमें उत्सर्जन कंट्रोलिंग उपकरण और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी शामिल की है, जिसके चलते बाइक का वजन 4 किलोग्राम ज्यादा होकर ड्रम वेरिएंट का 116 kg हो गया है। वहीं, डिस्क ब्रेक वेरिएंट का वजन 118 kg हो गया है।

    फीचर्स की बात करें तो बाइक के एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक मैलफंक्शन इंडीकेटर लाइट दी गई है। बाकी फीचर्स पुराने BS4 वेरिएंट जैसे ही दिए गए हैं। हालांक, कंपनी अगर इसके स्पेशल एडिशन वेरिएंट में अगर LED हेडलैंप देती तो शायद यह बाइक ग्राहकों को थोड़ा और आकर्षक करती, लेकिन कंपनी ने इसमें हेलोजन यूनिट और एक LED DRL दिया है। TVS Radeon का मुकाबला Bajaj Platina 110 H-Gear BS6 और Hero Splendor Plus BS6 से है।