TVS ने 5 साल बाद बंद की यह बाइक, जानें वजह
टीवीएस फीनिक्स का कंपनी ने घरेलू बाजार में प्रोडक्शन बंद करने का फेसला लिया है। कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि बाजार में इस बाइक को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही थी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। टीवीएस फीनिक्स का कंपनी ने घरेलू बाजार में प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि बाजार में इस बाइक को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही थी। फीनिक्स को भारत में अक्टूबर 2012 में उतारा गया था। उस समय इस बाइक ने टीवीएस विक्टर 125 को रिप्लेस किया था। शुरुआती समय में इस बाइक को काफी अच्छा रिस्पांस मिला लेकिन समय बढ़ने के साथ-साथ इसकी बिक्री में गिरावट आने लगी।
बाहरी देशों में फीनिक्स को मिल रहा अच्छा रिस्पांस
टीवीएस के मुताबिक फीनिक्स को एक्सपोर्ट करने के लिए ऑर्डर के तौर पर मैन्यूफैक्चर की जाएगी क्योंकि बाहरी देश के कुछ चुनिंदा बाजारों में फीनिक्स को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। टीवीएस फीनिक्स में 125CC मोटर इंजन लगा है। यह इंजन 10.84BHP की पावर के साथ 10.80NM का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस है। टीवीएस ने दावा किया है कि उसकी यह बाइक 67kmph है। भारतीय बाजार में टीवीएस फीनिक्स ने होंडा स्टनर और हीरो की इग्निटर को कड़ी चुनौती दी थी।
टीवीएस जल्द लॉन्च करेगी 310cc बाइक
खबरों की मानें तो टीवीएस 125CC मोटरसाइकिल के तौर पर नई जनरेशन की विक्टर लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आपको बता दें टीवीएस जल्द ही अकूला/अपाचे 310 को लॉन्च करने जा रही है। इसमें BMW G310 R वाला इंजन दिया जाएगा। टीवीएस की यह बाइक 2017 के अंत तक या 2018 के शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: टीवीएस और होंडा ग्राहक संतुष्टि में सबसे आगे-सर्वे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।