Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Ntorq 125 Race Edition हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और डिटेल्स

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 06:51 PM (IST)

    TVS Ntorq 125 रेस एडिशन 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा करता है। ये स्कूटर महज 9.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। आइए इसकी खासियतों के बारे में जान लेते हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    TVS Ntorq 125 Race Edition launched features engine and details

    नई दिल्ली ऑटो डेस्क। TVS Motor company ने आज फिलीपींस में हो रहे Makina Auto Show में TVS Ntorq 125 का रेस एडिशन लॉन्च किया है। ये स्कूटर सिग्नेचर एलईडी हेडलैंप और डीआरएल के साथ आता है। ये नया स्कूटर रेस एडिशन एंब्लेम के साथ चेकर्ड फ्लैग ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। आइए कंपनी के इस नए प्रोडक्ट के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स

    कंपनी ने इस स्कूटर में TVS SmartXonnect ऑफर किया है। ये फीचर राइडर को स्कूटर से स्मार्टफोन कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। इसकी मदद से राइडर कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स अनलॉक कर सकता है। इन सभी फंक्शन्स को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है जो 60 से अधिक फीचर्स से लैस है। कलर ऑप्शन की बात करें तो TVS Ntorq 125 Race Edition तीन रंग विकल्प मैट ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक रेड के साथ उपलब्ध है।

    इंजन

    ये स्कूटर 124.8cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है। ये इंजन 9.25hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 10.5Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। TVS Ntorq 125 रेस एडिशन 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा करता है। ये स्कूटर महज 9.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

    कंपनी को हैं बड़ी उम्मीदें

    कंपनी के आला अधिकारी ने कहा कि TVS NTORQ 125 फिलीपींस में जेन Z ग्राहकों के बीच अपनी आकर्षक उपस्थिति और TVS SmartXonnect TM के साथ जुड़ी सुविधाओं के कारण पसंदीदा रहा है। उन्होंने कहा, फिलीपींस में TVS NTORQ 125 के लॉन्च को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। स्कूटर तत्काल पसंदीदा बन गया है और हमें यकीन है कि नए रेस एडिशन को रोमांच और प्रदर्शन के तत्व की तलाश करने वाले ग्राहकों से स्वीकृति मिलेगी। आपको बता दें कि NTORQ 125 race edition की कीमतों के बारे में कोई खुलाता नहीं किया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner