Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Motor की जुलाई में 4 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, निर्यात में आई कमी

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 08:30 PM (IST)

    TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को ईवी खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसने पिछले महीने 13306 यूनिट सेल का आंकड़ा छुआ है। वहीं टीवीएस ने पिछले महीने घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जुलाई 2022 में ये आंकड़ा 201942 यूनिट से बढ़कर पिछले महीने 235230 यूनिट हो गया है।

    Hero Image
    TVS Motor Company records 4 percent jump in total sales in July

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Motor Company ने जुलाई महीने में अपने कुल वाहनों की बिक्री में 4 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। इसके साथ टीवीएस की कुल बिक्री बढ़कर 3,25,977 यूनिट हो गई है। वहीं, एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने कुल 3,14,639 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। इसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 4 प्रतिशत बढ़कर 3,12,307 इकाई रही, जबकि 2022 के जुलाई में कंपनी द्वारा केवल 2,99,658 यूनिट बेची गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS की बिक्री में उछाल

    टीवीएस ने पिछले महीने घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जुलाई 2022 में ये आंकड़ा 2,01,942 यूनिट से बढ़कर पिछले महीने 2,35,230 यूनिट हो गया। कंपनी ने मोटरसाइकिल बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो जुलाई 2022 में बेची गई 150,340 यूनिट से बढ़कर पिछले महीने 153,942 यूनिट हो गई है।

    निर्यात में आई कमी

    TVS Motor की स्कूटर बिक्री में एक साल पहले की अवधि में 116,500 यूनिट से 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और जुलाई 2023 में ये 121,941 यूनिट तक पहुंच गई है। निर्यात के संदर्भ में कंपनी ने पिछले महीने 89,213 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि 2022 के जुलाई में बेची गई 112,032 यूनिट की तुलना में ये आंकड़ा थोड़ा सा कम है। दोपहिया वाहनों का निर्यात पिछले महीने 77,077 यूनिट रहा, जबकि 2022 के जुलाई में यह 97,716 यूनिट था।

    TVS iQube की बढ़ी मांग

    कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को ईवी खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसने पिछले महीने 13,306 यूनिट सेल का आंकड़ा छुआ है। वहीं, एक साल पहले की अवधि में इसकी 6,304 यूनिट बिकी थीं। इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 150,000 यूनिट की बिक्री के आंकड़े तक पहुंच गया है। ये स्कूटर अब 196 शहरों में 316 से अधिक टच पॉइंट्स पर उपलब्ध है। टीवीएस इसे पड़ोसी देश नेपाल में भी बेचती है।