मैक्सी-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS M1-S का आया टीजर, मिलेगी 4.3 kWh की बैटरी और 150km की रेंज
टीवीएस मोटर ने अपना पहला मैक्सी-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS M1-S का टीजर जारी किया है। यह स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आ रहा है और जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इसमें शक्तिशाली बैटरी पैक है जो 150 किमी तक की रेंज प्रदान करता है और 3.7 सेकंड में 0 से 50 किमी/घंटा की गति तक पहुंच सकता है। इसमें 26 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी में से एक टीवीएस मोटर ने मैक्सी-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS M1-S को पेश किया है। कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया जा रहा है। इसे जल्द ही भारत समेत ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।
TVS M1-S का टीजर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहली बार टीजर जारी किया गया है। यह कंपनी की तरफ से लाया जाने वाला पहला मैक्सी-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। TVS टीज़र जारी कर रहा है, वह EV स्टार्टअप ION Mobility का ION M1-S इलेक्ट्रिक स्कूटर है। TVS मोटर ION Mobility में एक रणनीतिक निवेशक है और उसने इस स्टार्टअप को उसके सभी संपत्तियों, IPs और कोर टीम के साथ अपने संचालन में एकीकृत किया है। यह कदम TVS के 'Reimagine 2030' विज़न में एक रणनीतिक कदम था। ION Mobility के CEO और संस्थापक जेम्स चान, TVS मोटर में एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हो गए हैं और ASEAN देशों में TVS के संचालन का नेतृत्व करेंगे और M1-S इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकास और लॉन्च के लिए जिम्मेदार होंगे।
डिजाइन और फीचर्स
TVS M1-S में ट्विन हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड आइब्रो जैसे LED DRLs दिए गए हैं। यह हेडलाइट्स इसे मस्कूलर लुक देने का काम करते हैं। इन हेडलाइट्स के ऊपर एक लंबी विंडस्क्रीन भी दी गई है। इसके साथ ही वर्टिकली माउंटेड LED भी मिलती है, जो टर्न इंडिकेटर हो सकती हैं। इसमें फ्लैट फ्लोरबोर्ड, एक स्टेप वाली सिंगल-पीस सीट, एक स्टाइलिश सिंगल-पीस रियर ग्रैब रेल, LED टेल लाइट्स और LED रियर टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं। इसमें 14-इंच के अलॉय व्हील्स और मोटे टायर मिलेंगे। इसके सामने और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। इसके आलाव टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, एक 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्ट की जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 26 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी मिलेगा।
बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज
TVS M1-S में 4.3 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो 12.5 kW की पावर और 45 Nm का टॉर्क जनरेट करेंगे। यह स्कूटर 3.7 सेकंड में 0 से 50 किमी/घंटा की स्पीड पक सकती है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा होगी। इसे सिंगल चार्ज में 150 किमी तक की दूरी तय की जा सकेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3 घंटे में 0 से 100% फीसद तक चार्ज हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।