TVS Jupiter ZX Drum SmartXonnect: जानें इस स्कूटर में क्या है खास?
इसमें कलर चेंज आप देख सकते हैं। अब यह ऑलिव गोल्ड की नई पेंट स्कीम में आता है। फ्रंट एप्रन फ्रंट फेंडर और रियर साइड पैनल सहित पूरा बाहरी बॉडीवर्क को उपरोक्त रंग में रंगा गया है जबकि शेष हिस्सों को बेज रंग का शेड मिलता है। यह स्टारलाइट ब्लू पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध है। आइये डिटेल में जानते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS ने हाल ही में ज्यूपिटर ZX ड्रम ब्रेक मॉडल को नए फीचर्स, नए रंग और छोटी कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसे जुपिटर ZX ड्रम स्मार्टएक्सनेक्ट कहा जाता है और आइए देखें कि इसमें क्या-क्या है।
डिजाइन और कलर
नए टीवीएस ज्यूपिटर ZX ड्रम SmartXonnect ने अपने मौजूदा लाइनअप से डिजाइन लिया है। इस प्रकार, आप टर्न इंडिकेटर्स वाले बड़े फ्रंट पैनल के साथ वही फैमिली फ्रैंडली बॉडीवर्क देख सकते हैं। यहां तक कि हेडलाइट, चौड़ी सीट और साइड पैनल भी पहले जैसे हैं। हालांकि, इसमें कलर चेंज आप देख सकते हैं। अब यह ऑलिव गोल्ड की नई पेंट स्कीम में आता है। फ्रंट एप्रन, फ्रंट फेंडर और रियर साइड पैनल सहित पूरा बाहरी बॉडीवर्क को उपरोक्त रंग में रंगा गया है, जबकि शेष हिस्सों को बेज रंग का शेड मिलता है। यह स्टारलाइट ब्लू पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध है।
कीमत
TVS JUpiter 110 ZX ड्रम SmartXonnect वेरिएंट की कीमत 84,468 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो Jupiter ZX डिस्क वेरिएंट से 4,520 रुपये सस्ता है। इसमें कई कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।
एडवांस फीचर्स
नए टीवीएस जुपिटर ZX ड्रम SmartXonnect वेरिएंट में ब्रांड की SmartXonnect तकनीक के साथ एक नया ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल कंसोल मिलता है। SmartXonnect तकनीक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स ऑफर करती है। इसके अलावा, इस वेरिएंट में स्मार्टफोन के लिए बिल्ट-इन USB चार्जिंग भी मिलती है। नए SmartXonnect वेरिएंट में स्टारलाइट ब्लू शेड के साथ नई ऑलिव गोल्ड कलर स्कीम मिलती है।
इंजन
इसमें नए ज्यूपिटर को पावर देने वाला 109.7cc, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7.77bhp और 8.8Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह CVT ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ा हुआ है। यह वही सेटअप है जिसे टीवीएस बाकी ज्यूपिटर 110 मॉडल के लिए उपयोग करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।