Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Jupiter की बिक्री 25 लाख के पार, होंडा एक्टिवा से सीधा मुकाबला

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jul 2018 08:33 AM (IST)

    भारत में स्कूटर सेगमेंट में का मार्किट काफी वबड़ा हो चुका है, होंडा का एक्टिवा इस समय सेल्स के मामले में सबसे ऊपर है। जबकि TVS का Jupiter भी इस रेस की ...और पढ़ें

    Hero Image
    TVS Jupiter की बिक्री 25 लाख के पार, होंडा एक्टिवा से सीधा मुकाबला

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में स्कूटर सेगमेंट में का मार्किट काफी वबड़ा हो चुका है, होंडा का एक्टिवा इस समय सेल्स के मामले में सबसे ऊपर है। जबकि TVS का Jupiter भी इस रेस की अहम कड़ी है। ज्यूपिटर की मार्किट इस समय काफी स्ट्रोंग है हांलाकि सेल्स के मामले में यह एक्टिवा से अभी भी पीछे ही है, लेकिन Jupiter ने के नाम एक नया रिकॉर्ड बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Jupiter ने 2.5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। Jupiter ने इस आंकड़े को पार करने में पूरे 5 साल का समय लिया है। आपको बता दें कि TVS ने Jupiter को साल 2013 में लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक 1 मिलियन बिक्री का आंकड़ा पार करने वाला यह सबसे तेज स्कूटर है। सिर्फ 30 महीने में इसकी एक मिलियन यूनिट्स बिक गई थीं।

    कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि पांच साल से भी कम समय में TVS Jupiter ‘अपना वादा ज्यादा का फायदा’ के साथ सबका चहेता ब्रांड बन गया है। ‘तारों से भी कहीं ऊपर’ टाइटल वाला नया एकीकृत अभियान का केंद्र पूर्व में जेडी पावर सर्वे में शीर्ष रेटिंग पाना है। इसमें प्रिंट, डिजिटल फिल्म और अमिताभ बच्चन अभिनीत एक टेलीविजन कमर्शियल शामिल होगा।

    TVS Jupiter की डिमांड सबसे ज्यादा शहरों में हो रही है। और अब धीरे-धीरे छोटे शहरों में भी यह पॉपुलर होता जा रहा है। इस समय स्कूटर मार्किट में Jupiter का 47 फीसद शेयर है।

    होंडा एक्टिवा को अगर कोई सही मायने में कड़ी टक्कर दे रहा है तो वो है TVS का जुपिटर, अपने सेगमेंट में यह एक अच्छा स्कूटर माना जा रहा है। कीमत की बात करें तो दिल्ली में नए जुपिटर की एक्स शो रूम कीमत 49,966 रुपये से शुरू होती है। जुपिटर में 110 cc का इंजन लगा है। जो 5.88 Kw की पॉवर और 8 Nm का टार्क देता है। एक लीटर में यह स्कूटर 62 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है। Jupiter स्कूटर TVS का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है। स्कूटर सेगमेंट में TVS की परफॉरमेंस अच्छी है।