Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Jupiter 110 vs Honda Activa vs Hero Pleasure Plus: इंजन, स्पेसिफिकेशन और कीमत के मामले में कौन बेहतर?

    110 सीसी सेगमेंट भारतीय स्कूटर बाजार में सबसे अधिक मांग वाले क्षेत्रों में से एक है। जुपिटर 110 के अपडेटेड वर्जन के साथ TVS इस सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। जुपिटर 110 की कीमत 73700 रुपये से 87250 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हीरो प्लेजर प्लस का बेस वेरिएंट इन स्कूटर्स में सबसे किफायती है।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 28 Aug 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    TVS Jupiter 110 vs Honda Activa vs Hero Pleasure Plus में कौन बेहतर?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS Motor Company ने हाल ही में अपडेटेड Jupiter 110 इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 73,700 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता ने अपने 110 cc स्कूटर को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ अपडेट किया है। अधिक पावर और टॉर्क देने के लिए इसे हाइब्रिड असिस्ट और पावरट्रेन को अपग्रेड किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Jupiter 110 vs Honda Activa vs Hero Pleasure Plus

    110 सीसी सेगमेंट भारतीय स्कूटर बाजार में सबसे अधिक मांग वाले क्षेत्रों में से एक है। जुपिटर 110 के अपडेटेड वर्जन के साथ TVS इस सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। हालांकि, यह कंपनी के लिए आसान काम नहीं है, क्योंकि TVS Jupiter 110 का मुकाबला Honda Activa और Hero Pleasure Plus जैसे कड़े प्रतिद्वंद्वियों से है। आइए, इन तीनों के बारे में जान लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- TVS Jupiter 110 vs Hero Xoom 110: कीमत, स्पेसिपिकेशन और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर? खरीदने से पहले पढ़ें

    इंजन और स्पेसिफिकेशन

    जुपिटर 110 में 113.3 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो हाइब्रिड असिस्ट के साथ जोड़ा गया है। ये पावरट्रेन 6,500 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की पीक पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.8 एनएम का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।

    होंडा एक्टिवा को 109.51 सीसी के सिंगल-सिलेंडर मोटर से पावर मिलती है। यह पावर मिल 8,000 आरपीएम पर 7.7 बीएचपी की पीक पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, हीरो प्लेजर प्लस 110.9 सीसी के सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है।

    कीमत

    जुपिटर 110 की कीमत 73,700 रुपये से 87,250 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। वहीं, होंडा एक्टिवा की कीमत 76,684 रुपये से 82,684 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हीरो प्लेजर प्लस की कीमत 71,213 रुपये से 83,113 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    हीरो प्लेजर प्लस का बेस वेरिएंट इन स्कूटर्स में सबसे किफायती है, जबकि हाल ही में लॉन्च हुए TVS जुपिटर 110 का टॉप-एंड वेरिएंट सबसे महंगा मॉडल है।

    यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया कारों की विदेश में बढ़ी मांग, Jimny सहित इन कारों की 62 हजार यूनिट्स हुईं Export