Royal Enfield Meteor 350 और Jawa को टक्कर देने के लिए टीवीएस ला रही है नई क्रूजर बाइक, जानें क्या है लांचिंग पर रिपोर्ट
TVS Raider एक एंट्री-लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। जो कि XPulse 200 के सेगमेंट में जगह बनाएगी। इस मोटरसाइकिल में एडजस्टेबल सस्पेंशन सहित ऑफ-रोड इक्विपमेंट्स मिलने की संभावना है। बता दें इसमें Apache RTR 200 4V के 200cc इंजन का प्रयोग होने की उम्मीद है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tvs Upcoming Bikes: भारत में रेट्रो क्रूजर सेगमेंट में लगातार वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को पेश कर रही हैं। इसी क्रम में होंडा ने हाल ही में CB350 और रॉयल एनफील्ड ने Meteor 350 को लॉन्च किया है। वहीं हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी ने 4 नए नामों Retron, Raider, Fiero 125 और Zeppelin R का पेटेंट कराया है। जिनकी लांचिंग चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के लिए बता दें, Zeppelin R कंपनी की एंट्री लेवल क्रूजर सेगमेंट बाइक होगी। वहीं कंपनी फियरो नेमप्लेट के साथ 125cc सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी में है। Retron कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर और Radeon एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल होगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ब्रांड कथित तौर पर एक ऑल-न्यू एडवेंचर टूरर पर भी काम कर रहा है।
TVS Raider- यह एक एंट्री-लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। जो कि XPulse 200 के सेगमेंट में जगह बनाएगी। इस मोटरसाइकिल में एडजस्टेबल सस्पेंशन सहित ऑफ-रोड इक्विपमेंट्स मिलने की संभावना है। इसके साथ ही Raider में स्पोक व्हील, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा। बता दें, इसमें Apache RTR 200 4V के 200cc इंजन का प्रयोग होने की उम्मीद है।
TVS Fiero 125 - टीवीएस Fiero नेमप्लेट के साथ एक नए अवतार में वापसी करने जा रही है। यह एक 125cc की मोटरसाइकिल होगी। इस सेगमेंट में वर्तमान में होंडा और हीरो मोटोकॉर्प काफी लोकप्रिय है। यह होंडा SP125 और बजाज पल्सर 125 को टक्कर देगी ।
TVS Zeppelin R - इसे Jawa Classic 350, Honda CB350 और Royal Enfield Meteor 350 के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इसे 250cc या 310cc के पावरफुल इंजन के साथ पेश करेगी। वहीं कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में Zeppelin कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था। जिसमें 48 वोल्ट की लीथियम-आयन बैटरी के साथ 1,200 वॉट रिजनरेटिव असिस्ट मोटर के साथ सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।