TVS अपाचे RTR 160 और 180 मैट रेड वेरिएंट हुई लॉन्च, पल्सर रेंज को देगी टक्कर
टीवीएस अपाचे RTR 160 और टीवीएस अपाचे RTR 180 मैटे रेड कलर में लॉन्च हो चुकी है
नई दिल्ली (जेएनएन)। टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी टीवीएस अपाचे RTR 160 और टीवीएस अपाचे RTR 180 मैट रेड कलर को लॉन्च कर दिया है। स्टैंडर्ड वर्जन से मैट रेड वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये ज्यादा है। टीवीएस अपाचे RTR 160 मैटे रेड की कीमत 77,865 रुपये और रियर डिस्क वेरिएंट की 80,194 रुपये है। टीवीएस अपाचे RTR 180 मैटे रेड की कीमत 81,833 रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली है। इन दोनों बाइक्स का मुकाबला पल्सर रेंज की बाइक्स से होगा।
फीचर्स:
बाइक के फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर, हेडलाइट, इंजन काउल और रियर बॉडी पर मैट रेड फिनिश दिया गया है। RTR 160 के फीचर्स के तौर पर रेड रिम स्टिकर्स दिया गया है और 180 में व्हाइट रिम स्टिकर्स दिए गए हैं। हालांकि कंपनी ने इन वेरिएंट में ABS फीचर नहीं दिया है। आपको बता दें कंपनी ने साल 2015 में यही दोनों बाइक्स मैटे ब्लू वेरिएंट में पेश की थी।
पावर स्पेसिफिकेशन:
अपाचे RTR 160 में 159.7CC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 15.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 13.1Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, RTR 180 में 177.4CC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 17.03bhp की पावर और 6,500rpm पर 15.5Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों मोटरसाइकिल्स 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।