Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS अपाचे RR 310 की कीमतें बढ़ी, KTM RC 390 से है मुकाबला

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 04 Apr 2018 07:44 AM (IST)

    टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट टीवीएस अपाचे RR 310 की कीमतों में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की है

    TVS अपाचे RR 310 की कीमतें बढ़ी, KTM RC 390 से है मुकाबला

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट टीवीएस अपाचे RR 310 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने अब इसकी शुरुआती कीमत 2,23,000 रुपये रखी (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इससे पहले इस बाइक की कीमत 2,15,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) थी। टीवीएस ने कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी आधिकारित तौर पर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवीएस अपाचे RR 310 की कीमतें केरला राज्य में 1,99,999 रुपये (एक्स शोरूम कालीकट और कोचीन) में समान रखी गई है। टीवीएस अपाचे RR 310 ब्रांड की फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है। इस बाइक में bi-LED हेडलाइट्स, LED टेल लैंप और इंडीकेटर्स दिए गए हैं। बाइक में फुली डिजिटल और मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है।

    मोटरसाइकिल में 41mm अपसाइड डाउन कार्टेज-टाइप फ्रंट फॉर्क्स और रियर में KYB के साथ मोनोट्यूब फ्लोटिंग पिस्टन टेक्नोलॉजी वाले प्रि-लोड अडजस्टेबल मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 300mm और रियर में 240mm पेटल डिस्क के साथ डुअल चैनल ABS फीचर दिया गया है। बाइक का वजन 169.5kg है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 312.2cc सिंगल सिलेंडर DOHC मिल इंजन दिया है जो लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 9,700 rpm पर 34PS की पावर और 7,700 rpm पर 27.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 160kmph है।

    KTM RC 390 से है मुकाबला:

    TVS अपाचे RR 310 का मुकाबला KTM RC 390 से है। RC390 की कीमत 2,25,300 रुपये (एक्स शोरूम) है। इंजन की बात करें तो RC390 में 373.33cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 43.5 PS की पॉवर और साथ में 36Nm टार्क जनरेट करता है। फीचर्स के तौर पर इसमें राइड-बाय-वायर, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लिपर क्लच, WP सस्पेंशन सेट और ABS दिए गए हैं।