Move to Jagran APP

Triumph Tiger 850 Sport की झलक आई नजर, जानें कैसी होगी ये बाइक

ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph Motorcycle ने अपनी नई Triumph Tiger 850 Sport बाइक की झलक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। मार्केट में जल्द ही कंपनी इस बाइक को पेश करने वाली है। (फोटो साभार Triumph Motorcycles)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 01:41 PM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 01:41 PM (IST)
Triumph Tiger 850 Sport की झलक आई नजर, जानें कैसी होगी ये बाइक
Triumph Tiger 850 Sport (फोटो साभार: Triumph Motorcycles)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल Triumph Tiger 850 Sport को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने Triumph Tiger रेंज के बिलकुल नए मॉडल की झलक अपनी ऑफिशियल पर दिखाई है। कंपनी ने इस बाइक की ऑफिशियल लॉन्चिंग की तारीख की भी घोषणा कर दी है।

loksabha election banner

ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड ने जल्द आने वाली नई Triumph Tiger 850 Sport की कुछ टीजर इमेज जारी की हैं। नई Tiger 850 Sport को मार्केट में 17 नवंबर, 2020 को लॉन्च किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार नई Tiger 850 Sport में 888cc का इन लाइन 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया जाएगा जो कि Triumph Tiger 900 में दिया गया है। अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो Tiger 900 बाइक 8750 Rpm पर 94 bhp की पावर और 7,250 Rpm पर 87 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है।

टीजर इमेज से हमें ये देखने को मिल रहा है कि Tiger 850 Sport में Triumph Tiger 1050 जैसी स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिलों के अनुरूप एक डिजाइन और अधिक एडवेंचर-फोकस्ड Tiger 900 के बीच अंतर करने की सुविधा होगी। उम्मीद की जा रही है कि Tiger 850 Sport रोड-ओरिएंटेड टूरिंग पर अधिक पर फोकस करेगा। इसको देखते हुए इस बाइक में Tiger 9000 के मुकाबले ग्रिपियर टरमैक-फ्रेंडली टायर, विंडशील्ड और रिलैक्स और स्पोर्टियर एर्गोनॉमिक्स फीचर्स हैं।

माना जा रहा है कि इस बाइक को Tiger 900 रेंज के नीचे रखा जाएगा। जिसको देखते हुए कंपोनेंट्स और साइकिल पार्ट्स ज्यादा किफायती होंगे। ऐसे में इस बाइक की कीमत Tiger 900 से कम होगी। अगर इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स की बात करें तो वो एक जैसा ही होगा। माना जा रहा है कि 850 Sport में टूरिंग गिजमोस, MyTriumph कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ हैंडलबार से बिल्ट इन गो प्रो कंट्रोल दिया जाएगा।

इन बाइक्स से हो सकता है मुकाबला

मार्केट में लॉन्च होने के बाद नई Triumph Tiger 850 Sport का मुकाबला BMW F 900 XR और Yamaha Tracer 900 से हो सकता है। नई Tiger 850 Sport भारतीय बाजार में 2021 मॉडल के तौर पर पेश की जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.