Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Tiger 850 Sport भारत में 11.95 लाख में हुई लॉन्च, जबरदस्त पावर के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 12:56 PM (IST)

    Triumph Tiger 850 Sport मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1195000 (एक्स-शोरूम) तय की है। भारत में इस सुपरबाइक को Tiger 900 के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया है।

    Hero Image
    Triumph Tiger 850 Sport भारत में लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Triumph Motorcycles ने मंगलवार को भारत में अपनी एंट्री लेवल Tiger 850 Sport मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 11,95,000 (एक्स-शोरूम) तय की है। भारत में इस सुपरबाइक को Tiger 900 के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। मोटरसाइकिल को 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट में बुक किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मोटरसाइकिल में 888 cc का ट्रिपल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 85 hp की मैक्सिमम पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि टी-प्लेन ट्रिपल क्रैंक के साथ इस इंजन को ट्यून किया गया है। 

    फीचर्स 

    फीचर्स की बात करें तो नई टाइगर में ऑल-LED लाइटिंग, दो राइडिंग मोड्स- रेन और रोड, 5-इंच का फुल कलर TFT स्क्रीन दिया जाता है। टाइगर 850 लेटेस्ट-जेन ट्रायम्फ ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आता है। इसमें एक आसानी से एडजस्ट होने वाली बिल्ट-इन टू-पोज़िशन सीट हाइट मैकेनिज़्म भी है, जो राइडर को सीट की ऊंचाई 20 मिमी तक उनके पसंदीदा सेट-अप में बदलने में सक्षम बनाता है।

    Triumph Tiger 850 Sport का मुकाबला बीएमडब्ल्यू F 750GS होगा। इस बाइक की बात करें तो ये 853 cc, 2-सिलेंडर इंजन से लैस है। बीएमडब्ल्यू F 750GS में लगा इंजन 7500 rpm पर 77bhp की पावर और 6000 rpm पर 83Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। भारत में इस बाइक को कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट्स (CBU) रुट के जरिए बेचा जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ नेविगेशन सिस्टम, ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्मट (ABS), क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स - रेन और रोड दिए गए हैं।