Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Triumph Street Triple 765 बाइक की बुकिंग हुई शुरू, जानें टोकन मनी से लेकर फीचर्स तक के डिटेल्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 05:15 PM (IST)

    Triumph Street Triple 765 बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। यह बाइक अगले साल मार्च में भारत में दस्तक देगी। ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 बाइक में 765cc का इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

    Hero Image
    Triumph Street Triple 765 Bike Pre-Booking Start, See Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Triumph Street Triple 765 बाइक प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप इन दिनों एक स्पोर्टी बाइक लेने की योजना बना रहे हैं तो 50,000 रुपये के साथ ट्रायम्फ की इस बाइक को बुक किया जा सकता है। गौरतलब है कि ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल बाइक में 765cc का तीन सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसकी लॉन्चिंग मार्च 2023 में होगी, जबकि डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Street Triple का इंजन

    ट्रायम्फ के इस स्ट्रीट बाइक एक नए जनरेशन की बाइक है, जिसमें 765cc का तीन सिलिंडर इंजन दिया गया है। साथ ही, यह मोटो2 रेस प्रोग्राम से भी लैस है। इसका इंजन 128bhp की पॉवर जनरेट करना है, जो पहले मॉडल की तुलना में 6bhp अधिक है, इसका पीक टॉर्क आउटपुट 80Nm है। वहीं, सस्पेंशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

    ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल के फीचर्स

    फीचर्स की बात करें नई स्ट्रीट ट्रिपल के लुक और डिजाइन को अधिक आक्रामक बनाया गया है। इनमें बग-आई वाले हेडलैम्प, नई छोटी फ्लाई स्क्रीन, शार्प दिखने वाले फ्रंट एंड और रिप्रोफाइल किए गए टैंक एक्सटेंशन को जोड़ा गया है। बाइक में नए 12mm चौड़े हैंडलबार और कमांडिंग राइडिंग पोजीशन को भी शामिल किया गया है।

    कीमत की बात करें तो मौजूद स्ट्रीट ट्रिपल आर की कीमत 9.15 लाख रुपये है, जबकि स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की कीमत 11.35 लाख रुपये है। वहीं, अपकमिंग मॉडल प्रीमियम पर कीमत पर आ सकती है। 

    हाल ही में पेश हुए हैं तीन मॉडल्स

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्रायम्फ ने हाल ही में तीन नए मॉडल्स को पेश किया है। इसमें R, RS और Moto2 शामिल हैं। इसके मोटो 2 लिमिटेड एडिशन की केवल 765 यूनिट्स बाइक को दुनियाभर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि आर और आरएस मॉडल की बिक्री भारत में की जाएगी। Moto2 वेरिएंट कार्बन फाइबर से बना है और इसका बॉडीवर्क अधिक शानदार है। वहीं, R, RS और Moto2 वेरिएंट अलग-अलग रंगों में आएंगे।

    ये भी पढ़ें-

    Car Care Tips: क्या आपकी कार के एग्जॉस्ट पाइप से निकलता है पानी? इंजन की सेहत के लिए अच्छा या बुरा

    Traffic Rules: चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस निकाल सकती है आपकी गाड़ी से चाबी? जानिए क्या कहते हैं नियम