Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Triumph Speed T4 नए रंगरूप में लॉन्च, पहले से ज्यादा हुई अट्रैक्टिव

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:55 PM (IST)

    ट्रायम्फ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय बाइक Triumph Speed T4 को नए बाजा ऑरेंज कलर में लॉन्च किया है। इस नए रंग के साथ बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये है। इसमें 398.15cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 31 PS की पावर और 36 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

    Hero Image
    riumph Speed T4 को नया बाजा ऑरेंज कलर मिला।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ट्रायम्फ इंडिया अपनी पॉपुलर बाइक Triumph Speed T4 को नए कलर के साथ भारत में लॉन्च किया है। इस नए कलर ऑप्शन का नाम बाजा ऑरेंज है। यह नया कलर बाइक को काफी अट्रैक्टिव बनाता है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये रखी गई है। आइए स्पीड T4 के नए कलर और बाइकी के फीचर्स के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Speed T4 का नया कलर

    ट्रायम्फ स्पीड T4 का नया बाजा ऑरेंज कलर देखने में बाइक पर काफी शानदार लगता है। इससे टैंक पर ऑरेंज और ग्रे का ड्यूल-टोन फिनिश दिया गया है। यह कलर ट्रायम्फ की बड़ी बाइक्स जैसे स्ट्रीट ट्रिपल 765 R और स्क्रैम्बलर 1200 XE के ऑरेंज से मिलता-जुलता है। इस बाइक को कुल 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है और उसमें से बाजा ऑरेंज उनमें सबसे नया है।

    Triumph Speed T4 का इंजन

    ट्रायम्फ स्पीड T4 में कलर के अलावा और किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी 398.15cc के लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 31 PS पावर और 36 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

    Triumph Speed T4 का सस्पेंशन

    इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और दोनों पहियों में 17-इंच अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 300mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। दोनों ही डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं। इसके डिस्प्ले में एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल स्क्रीन है, जो टैकोमीटर, फ्यूल लेवल, ट्रिप, और ओडोमीटर दिखाती है।

    Triumph Speed T4 की स्पीड

    ट्रायम्फ स्पीड T4 को भारत में 2.05 लाख रुपये रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश की जातीहै। भारत में इसका मुकाबला हीरो मावेरिक 440 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसी रेट्रो मोटरसाइकिल से देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- 2025 Honda XL750 Transalp भारत में लॉन्च, नए लुक और फीचर्स के साथ हुई और दमदार