Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आपके पास भी है स्कूटर या मोटरसाइकिल, इन 7 ट्रैफिक नियमों का पालन कर चलाएं गाड़ी, चालान कटने का डर नहीं

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 04:16 PM (IST)

    Two-Wheeler Traffic Rules भारत में दोपहिया चालकों की सुरक्षा के लिए कुछ ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं। इन नियमों को तोड़ने पर भारी जुर्माने से लेकर जेल तक जाना पड़ सकता है। इसलिए सड़क पर स्कूटर या मोटरसाइकिल निकालने से पहले इन नियमों को जान लें।

    Hero Image
    Traffic Rules In India For Two-Wheeler, See rules and fines

    नई दिल्ली। ऑटो डेस्क। Traffic Rules In India: भारत में ज्यादातर लोगों के पास दोपहिया वाहन है। इसे चलते समय कुछ यातायात के नियमों का प्लान करना बेहद जरूरी है, लेकिन इनमें से बहुत कम ही ऐसे हैं जो दोपहिया वाहन चलाते समय फॉलो किए जाने वाले सारे नियमों के बारे में जानते होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि भारत में हर साल लगभग 5 लाख लोग रोड एक्सीडेंट का शिकार बनते हैं और इनमें से 1.5 लाख लोग अपनी जान गवां देते हैं। इसलिए स्कूटर या मोटरसाइकिल जैसी गाड़ियों को चलाते समय सारे ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। एक तरफ यह हमारी जान की सुरक्षा करती है, दूसरी तरफ,यह भारी चालान कटने की चिंता को भी दूर कर देती है।

    तो चलिए दोपहिया वाहनों को चलाते समय अपनाए जाने वाले 7 ट्रैफिक नियमों के बारे में जानते हैं।

    ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ड्राइव करना

    जैसा कि हम में से ज्यादातर लोग जानते हैं कि किसी भी गाड़ी को चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरूरी है। साथ ही सिर्फ लाइसेंस के होने से काम नहीं चलेगा। यह एक्सपायर नहीं होना चाहिए और वैध होना चाहिए। इस ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर आपको 500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये का भारी भुगतान करना होगा।

    बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाना

    भारत के ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, किसी भी गाड़ी को सड़क पर चलाने से पहले इसका इंश्योरेंस होना जरूरी है। अगर आपने अपनी बाइक या स्कूटर का इंश्योरेंस नहीं करवाया है या पॉलिसी समाप्त हो गई है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे स्थिति में अगर आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाते है तो पहली बार पकड़े जाने पर आप पर 2000 रुपये, दूसरी बार पकड़े जाने पर 4,000 रुपये का जुर्माना या 3 महीने तक की कैद हो सकती है।

    रेस करना या स्पीड में राइडिंग

    अगर आपको तेज राइडिंग का शौक है और आप हमेशा ही स्पीड राइडिंग या रेसिंग करना पसंद करते हैं तो बता दें कि यह भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है।

    भारत में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं और मौतें तेजी से गाड़ी चलाने की वजह से होती है। इसलिए ऐसा करते हुए अगर आप पकड़े गए तो पहली बार ऐसा करने पर 5, 000 रुपये का जुर्माना या 3 महीने तक की जेल होगी। अगर आप दूसरी बार पकड़े जाते हैं, तो 10,000 रुपये का जुर्माना या 1 साल तक की जेल भी हो सकती है।

    ओवरलोड राइड करना

    हम सबने कई बार मोटरसाइकिलों पर एक साथ पूरे परिवार को जाते देखा है। बहुत बार एक बाइक या स्कूटर में चार या पांच लोग एक साथ राइड करते है। पर आपको पता होना चाहिए कि एक दोपहिया वाहन दो लोगों को ले जाने के लिए होता है, जिसमें एक चालक और पीछे का सवार होता है।

    अगर आप इससे ज्यादा लोगों को बैठाकर राइड कर रहे हैं तो आप पर ओवरलोडिंग का चालान कट सकता है। सिर्फ सवार ही नहीं, बल्कि एक निश्चित वजह से ज्यादा समान ले जाने पर आपको जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है। दोपहिया वाहन को ओवरलोड करने पर 2000 रुपये का जुर्माना और 3 महीने के लिए आपके ड्राइविंग लाइसेंस की रद्द किया जा सकता है।

    हेलमेट नहीं पहनना

    यह तो हम सब जानते हैं कि बिना हेलमेट पहन कर राइड करना जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन फिर भी बहुत से लोग इसे नहीं पहनते हैं। इसलिए नियमों को कड़ा करने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। बिना हेलमेट पहने बाइक या स्कूटर चलाने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द हो सकता है।

    रैश ड्राइविंग या फोन पर बात करना

    आपने भी सड़कों पर लोगों को टेढ़े-मेढ़े बाइक चलाते या खतरनाक ड्राइविंग करते देखा होगा। इसे रैश ड्राइविंग कहा गया है। इस तरह की राइड से आपकी जान पर खतरा तो आता ही है, साथ ही आस-पास चल रहे चालकों की दुर्घटना का जोखिम भी बढ़ जाता है।

    वहीं अगर आप ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए भी आपका भारी भरकम चालान कट सकता है।

    इसलिए इसतरह की ड्राइविंग पर लगाम लगाने के लिए जुर्माना के रूप में 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है। साथ ही 6 महीने से लेकर 1 साल तक की जेल भी हो सकती है।

    ये भी पढ़ें-

    Car Care Tips: सर्दियों में CNG भरवाते समय इन बातों का बांध लें गांठ, बच जाएंगे आपके पैसे

    Car Sunroof से बाहर निकले तो जान पर आ सकती है आफत, साथ में कटेगा चालान!