Mercedes से जोरदार टक्कर के बाद ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
यह घटना उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रैक्टर मर्सिडीज बेंज कार के सामने आ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कार के केवल आगे के हिस्से को क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है जबकि ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां मर्सिडीज और ट्रैक्टर में हुई टक्कर में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़े हुए दिखाई दे रही है। हालांकि, ये काफी दुखद वीडियो है, लेकिन लोग मर्सिडीज की वाहवाही करने से नहीं चूक रहे हैं।
याद रहे ये वही मर्सिडीज की गाड़ी है, जिससे टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। उस समय मर्सिडीज की सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल, आंध्र प्रदेश के तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड पर मर्सिडीज बेंज कार से आमने-सामने की टक्कर के बाद एक ट्रैक्टर के दो टुकड़े गए। यह घटना उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रैक्टर मर्सिडीज बेंज कार के सामने आ गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कार के केवल आगे के हिस्से को क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है, जबकि ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया है। कथित तौर पर, ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हो गया, जबकि कार में सवार पैसेंजर सेफ हैं।
सायरस मिस्त्री भी इसी तरह की गाड़ी पर थे सवार
हाल ही में देश के मशहूर पर्सनालिटी टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मर्सिडीज गाड़ी से हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। लोगों ने उस इस गाड़ी को लेकर काफी बवाल काटा था और इसके सेफ्टी को लेकर कई सवाल किए थे।
बता दें, मिस्त्री जिस कार से सफर कर रहे थे उसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस Mercedes-Benz GLC 220d कार के रियर सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए एयरबैग सुविधा नहीं दी गई है। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त सायरस मिस्त्री पीछे की सीट पर बैठे थे। अगर पैसेंजर सीट पर एयरबैग होता तो पूर्व चेयरमैन की जान बच सकती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।