नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में अपने इनोवा हाई क्रॉस एमपीवी को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे एमपीवी के बेस मॉडल की कीमत 18.3 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 28.97 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है। आप इस कार की बुकिंग अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या फिर ऑनलाइन 50 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं।

इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी

इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी दो वेरिएंट्स जी और जीएक्स में उपलब्ध है, जबकि पेट्रोल हाइब्रिड वर्जन वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट में हो सकता है। G, GX और VX वैरिएंट 7- और 8-सीट लेआउट दोनों के साथ आते हैं , जबकि टॉप-एंड ZX और ZX (O) मॉडल केवल 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ हो सकते हैं।

वेटिंग पीरियड

अगर आपने इस कार को बुक कराया है तो आपको इस कार के लिए लंबा इंतजार करना होगा इस कार का वेटिंग पीरियड 1 साल तक का है, वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड के लोअर वेरिएंट के लिए लगभग 10 महीने का वेटिंग पीरियड है।

इंजन

इनोवा हाईक्रॉस दो इंजन ऑप्शन-  एक 2.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और एक 2.0-लीटर एटकिन्सन साइकिल स्ट्रिंग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में आती है। हाइब्रिड पावरट्रेन 184hp जनरेट  करता है और एक ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है। गैर-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 172hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम सीट, लेग रेस्ट भी मिलता है। सेफ्टी फीचर्स के रूप में इस कार में में 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ-साथ टोयोटा सेफ्टी सेंस यानी एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्टेंस, रियर सहित एडीएएस तकनीक शामिल हैं। क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, प्री-क्रैश सेफ्टी (चेतावनी), और ऑटो हाई बीम भी मिलता है।

ये भी पढ़ें-

Ola S1 and S1 Air: Ola S1 और S1 Air को मिला 2 kWh का बैटरी ऑप्शन, कीमत 84,999 रुपये से शुरू

सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए ABB FIA Formula E World Championship इस सप्ताह के अंत में शुरू होगी

Edited By: Ayushi Chaturvedi