Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Urban Cruiser Taisor को लेकर सामने आई ये जानकारी, बहुत जल्द कर सकती है मार्केट में एंट्री

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 07:59 AM (IST)

    Toyota इन दिनों एक नई एसयूवी गाड़ी पर काम कर रही है। इस गाड़ी को आगामी महीनों में भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर से जुड़ी हाल ही में कुछ जानकारी सामने आई है। इसमें क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हम यहां इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Toyota Taisor को लेकर जरूरी जानकारी सामने आई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota इन दिनों एक एसयूवी गाड़ी पर काम कर रही है। इस गाड़ी को भारत में लॉन्च किए जाने की खबरें है। बीते काफी समय से इसको लेकर अपडेट्स मिल रहे हैं।

    अब हाल ही में इसको लेकर नई जानकारी मिली है। आगामी टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर को निकट भविष्य में लॉन्च किया जा सकता है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होगी गाड़ी 

    उम्मीद है कि इस गाड़ी को एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी एंट्री साल की पहली छमाही में ही लॉन्च होने की संभावना है। यानी इसे अगले कुछ महीनों के भीतर ही लॉन्च किया जाएगा।

    खबर है कि ये गाड़ी मारुति की फ्रोंक्स पर आधारित होगी। यह एक आकर्षक और स्टाइलिश गाड़ी होगी।

    संभावित फीचर्स

    संभावना जताई जा रही है कि इस गाड़ी में यूनीक डिजाइन के साथ बंपर, डीआरएल कॉम्बो के साथ हेडलैंप और आकर्षक डिजाइन के साथ अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। इसके इंटीरियर में भी कुछ खास फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें फ्रोंक्स के समान 9 इंच टचस्क्रीन दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- Hero Mavrick का नया Design Sketch आया सामने, इन खूबियों के साथ जल्द होगी लॉन्च

    एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड्सअप डिस्प्ले और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट और 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी प्रोग्राम (ESP) इसमें मिलेगा।

    इंजन और पावरट्रेन

    रिपोर्ट्स की माने तो टोयोटा की आगामी गाड़ी में 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जिसको 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

    वहीं दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डुअलजेट युनिट दी जाएगी और यह 99 बीएचपी की शक्ति पैदा करेगी।

    इसको 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जाएगा। उम्मीद है कि टोयोटा इसमें एक सीएनजी इंजन ऑप्शन भी दे सकती है।

    ये भी पढ़ें- Snow Driving Tips: विंटर ट्रिप पर जाने से पहले कर लीजिए ये तैयारी, बर्फीले इलाके में नहीं फंसेगी आपकी गाड़ी