Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Urban Cruiser Hyryder vs Hyundai Creta vs Kia Seltos तीनों की कीमत में कितना अंतर, यहां देखें तुलना

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 11:45 AM (IST)

    भारतीय बाजार में Toyota Urban Cruiser Hyryder की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos से है। आज हम आपके लिए इन तीनों गाड़ियों की कीमत की तुलना लेकर आए है। इसकी मदद से आप अपने लिए एक बेहतरीन कार का चुनाव कर सकते हैं।

    Hero Image
    Toyota Urban Cruiser Hyryder vs Hyundai Creta vs Kia Seltos तीनों की कीमत में कितना अंतर

    नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल के दिनों में टोयोटा ने अपनी नई हाइब्रिड कार Toyota Urban Cruiser Hyryder को पेश किया है। आपको बता दें ये कार हाइब्रिड और मिलिट्री-हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन के साथ मार्केट में उपलब्ध है और पहले तीन वेरिएंट्स V, S और G के साथ उपलब्ध है। इन तीन वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही टॉप-स्पेक माइल्ड-हाइब्रिड V की कीमत की भी घोषणा की गई है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos से है। आज हम आपके लिए इन तीनों की कीमत की तुलना लेकर आए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Urban Cruiser Hyryder वेरिएंट कीमत

    जैसा की हम आपको बता चुपके है, हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ अर्बन क्रूजर हाइडर तीन वेरिएंट्स - वी, जी और एस के साथ उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 15.11 लाख रुपये से शुरू होती है। जिसके बाद मिड-स्पेक जी वेरिएंट की कीमत रु 17.49 लाख, और आखिरी  में टॉप-स्पेक वी वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये है। वहीं अर्बन क्रूजर हैदर के टॉप-स्पेक वी माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17.09 लाख रुपये है।

    Toyota Urban Cruiser Hyryder vs Hyundai Creta वेरिएंट कीमत

    इसकी तुलना में हुंडई क्रेटा कुल 27 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें आपको मैनुअल, ऑटोमैटिक और इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में शामिल है। लेकिन Hyundai Creta कॉम्पैक्ट SUV कुल  7 ट्रिम स्तरों में आती है। मॉडल रेंज बेस मॉडल E से शुरू होती है, जिसके बाद EX, S, S+, SX एग्जीक्यूटिव और टॉप-स्पेक मॉडल SX और SX (O)में आते है. इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.18 लाख रुपये तक जाती है।

    Toyota Urban Cruiser Hyryder vs Kia Seltos वेरिएंट की कीमत

    किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा दोनों गाड़िया ही एक ही K2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसके आलावा ही, दोनों बी-सेगमेंट एसयूवी में एक ही इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स, और पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। हालांकि क्रेटा के विपरीत, सेल्टोस कुल 19 वेरिएंट में आती है। लेकिन किआ की बी-सेगमेंट एसयूवी भी 7 ट्रिम वेरिएंट में उपलब्ध है।सेल्टोस की लाइन-अप बेस एचटीई ट्रिम के साथ आती है। इसके बाद ये एचटीके, एचटीके+ एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और अंत में टॉप-स्पेक मॉडल जीटीएक्स (ओ) और जीटीएक्स+ में आती है। सेल्टोस की कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होकर 16.99 लाख रुपये  तक जाती है।