Toyota Urban Cruiser Hyryder को खरीदने के लिए करना होगा इतने महीने का इंतजार, यहां पढ़ें वेटिंग पीरियड से जुड़ी डिटेल्स
Toyota Urban Cruiser Hyryder टोयोटा ने भारतीय बाजार में अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को लॉन्च किया था। इस कार की एक्स शोरुम कीमत 10.86 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जाती है। इसमें कुल E S G और V चार वेरिएंट मिलता है। यह एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें दो पेट्रोल पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है।

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल, सीएनजी के बाद अब हाइब्रिड एसयूवी का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। हाइब्रिड कारों से फ्यूल की बचत तो होती ही है इसके साथ ही पर्यावरण को भी कम नुकसान होता है। भारत में हाइब्रिड कारों की कीमत 11-12 लाख रुपये के आस-पास होती है। इनमें से कुछ कारों की डिमांड मार्केट में काफी तेजी से बढ़ते जा रही है।
टोयोटा ने भारतीय बाजार में अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को लॉन्च किया था। कंपनी के अनुसार इस कार का वेटिंग पीरियड 5 से 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। अगर आप इस कार को आज बुक करेंगे तो आपको 5 से 6 महीने तक का इंतजार करना होगा इसके बाद आपको ये कार मिलेगी।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
इंडियन मार्केट में टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से है। हायराइडर अपने सेगमेंट में सबसे शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है। हाइब्रिड इंजन में काफी अच्छी माइलेज मिलती है तभी इसको काफी अधिक पसंद भी किया जाता है। ये स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में 27.97 kmpl तक का माइलेज देती है। क्या आप भी अपने लिए ये कार खरीदना चाहते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
Toyota Urban Cruiser Hyryder इंजन
यह एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें दो पेट्रोल पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है। इसका माइल्ड हाइब्रिड इंजन 103 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव भी मिलता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder फीचर्स
इस कार में फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ ,9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, स्मार्टफोन ,व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक , 360-डिग्री कैमरा , ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder कीमत
इस कार की एक्स शोरुम कीमत 10.86 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जाती है। इसमें कुल E, S, G और V चार वेरिएंट मिलता है। इस कार का मुकाबला - मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और होंडा एलिवेट से है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।