Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Urban Cruiser Hyryder खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो करना होगा लंबा इंतजार, जानें कितनी है वेटिंग

    Toyota Hyryder waiting period नई टोयोटा Hyryder के औसत वेटिंग पीरियड में पिछले कुछ महीनों में लगातार बदलाव देखा गया है। जून में मॉडल के लिए 78 सप्ताह तक की वेटिंग पीरियड देखी गई।यह माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाली कार है। इस कार की शुरुआती कीमत 15.11 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये है। ये कुल E S G और V चार वेरिएंट्स में आती है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 11 Oct 2023 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    Toyota Hyryder waiting period : शुरुआती कीमत 15.11 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये है

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टोयोटा कई कारों की सेल करती है। अगर आप अपने लिए एक नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस कार की वेटिंग पीरियड की लिस्ट लेकर आए हैं। ये लिस्ट अक्टूबर 2023 की है।  Toyota Urban Cruiser Hyryderपर वर्तमान में 70 सप्ताह तक की वेटिंग पीरियड है। माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (नियो ड्राइव) वर्जन बुक करने वाले ग्राहकों को लगभग  30 से 48 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Urban Cruiser Hyryder

    नई टोयोटा Hyryder  के औसत वेटिंग पीरियड में  पिछले कुछ महीनों में लगातार बदलाव देखा गया है। जून में, मॉडल के लिए 78 सप्ताह तक की वेटिंग पीरियड देखी गई थी जबकि अगस्त और सितंबर 2023 में लगभग 43 सप्ताह और 65 सप्ताह तक की देखी गई थी।

    माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल

    यह माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाली कार है। इस कार की शुरुआती कीमत 15.11 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये है। ये कुल E, S, G, और V चार वेरिएंट्स में आती है। इसमें पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन आता है।आपको बता दें, इस कार के ई मॉडल (E Variant) की कीमत 10.48 लाख रुपये है। यह 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है। फीचर्स के तौर पर इस कार में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, 17-इंच के स्टील व्हील्स, ORVM, 4.2 इंच डिस्प्ले मिलता है। S वेरिएंट

    वेरिएंट वाइज कीमत 

    S वेरिएंट की कीमत 15.11 लाख रुपये है। इस कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसमें फीचर्स के तौर पर 7-इंच का डिस्प्ले सिस्टम और Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट मिलता है। G वेरिएंट में 9-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, साइड और कर्टेन एयरबैग मिलता है। इस कार की कीमत 17.49 लाख रुपये है। इस कार के V वेरिएंट की कीमत  18.99 लाख रुपये है।