Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Rumion MPV की देश के इन 5 प्रमुख शहरों में इतनी है ऑन रोड कीमत, जानिए सभी वेरिएंट के दाम

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 02:07 PM (IST)

    देश की राजधानी दिल्ली में Toyota Rumion MPV के S वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 12.08 लाख रुपये G वेरिएंट की कीमत 13.41 लाख रुपये और V वेरिएंट की कीमत 14.25 लाख रुपये रखी गई है। हुड के तहत रूमियन 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन का उपयोग करती है जो 102 एचपी की पावर और 137 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

    Hero Image
    आइए, Toyota Rumion के मैनुअल वेरिएंट की ऑन रोड कीमतें जान लेते हैं।

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Toyota ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी Rumion MPV को 10.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। टोयोटा रुमियन मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज संस्करण है। भारत में इसे एस, जी और वी वेरिएंट में बेचा जा रहा है। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश के टॉप-10 शहरों में इसकी ऑन रोड कीमतें क्या हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rumion MPV की टॉप-10 शहरों में ऑन रोड कीमतें

    देश की राजधानी दिल्ली में Toyota Rumion MPV के S वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 12.08 लाख रुपये, G वेरिएंट की कीमत 13.41 लाख रुपये और V वेरिएंट की कीमत 14.25 लाख रुपये रखी गई है। मुंबई में S वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 12.27 लाख रुपये, G वेरिएंट की कीमत 13.36 लाख रुपये और V वेरिएंट की कीमत 14.48 लाख रुपये रखी गई है। पुणे में S वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 12.27 लाख रुपये, G वेरिएंट की कीमत 13.63 लाख रुपये और V वेरिएंट की कीमत 14.48 लाख रुपये रखी गई है।

    वहीं, दूसरी ओर हैदराबाद में इसके S वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 12.76 लाख रुपये, G वेरिएंट की कीमत 14.17 लाख रुपये और V वेरिएंट की कीमत 15.06 लाख रुपये रखी गई है। चेन्नई में Toyota Rumion MPV के S वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 12.57 लाख रुपये, G वेरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपये और V वेरिएंट की कीमत 14.83 लाख रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि ये सभी ऑन रोड कीमतें Toyota Rumion के मैनुअल वेरिएंट की हैं।

    Toyota Rumion MPV का इंजन और परफॉरमेंस

    हुड के तहत, रूमियन 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन का उपयोग करती है, जो 102 एचपी की पावर और 137 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर, इसका सीएनजी वेरिएंट 86 एचपी की पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

    इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.51 किमी प्रति लीटर का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज प्रदान करता है और सीएनजी वेरिएंट 26.11 किमी/किग्रा की प्रमाणित फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करता है।

    comedy show banner
    comedy show banner