Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Land Cruiser LC 300 की बुकिंग हुई शुरू, सितंबर तक हो सकती है लॉन्च, देखें डिटेल्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 08:49 AM (IST)

    Toyota Land Cruiser LC 300 एक ऑफ रोड लग्जरी एसयूवी है जिसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। इसमें आपको 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन और 3.5-लीटर वाला ट्विन-टर्बो पेट्रोल V6 इंजन देखने को मिल सकता है।

    Hero Image
    Toyota Land Cruiser LC 300 को बुक करने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Land Cruiser LC 300: वाहन निर्माता टोयोटा ने भारत में अपनी लग्जरी लैंड क्रूजर LC 300 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने इसकी प्री -लॉन्च बुकिंग शुरू की है, जिसके लिए आपको 10 लाख रुपये देने होंगे। वहीं, सितंबर तक इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि भारत में लैंड क्रूजर गाड़ियों का वेटिंग पीरियड काफी लंबा है और इस नई अपकमिंग SUV की डिलीवरी के लिए आपको एम साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Cruiser LC 300: लुक

    LC300 एक नई पीढ़ी का मॉडल है और भारत में सहारा स्पेक वर्जन में आने वाली पहली गाड़ी है। इसमें आपको बाहरी फीचर्स के तौर पर ऑटो-लेवल के साथ बाई-एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, सहारा के फ्रंट ग्रिल, रियर टेल गेट, बाहरी शीशे और दरवाज़े के हैंडल पर बहुत सारे क्रोम एलिमेंट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, नए डिजाइन के तौर पर क्रोम के साथ हॉरिजॉन्टल स्लेटेड ग्रिल और इसके नीचे वेंट के साथ फिर से डिज़ाइन किए गए हेडलैम्प, स्क्वैरिश डिज़ाइन और चौकोर व्हील आर्च दिखाई देंगे।

    Land Cruiser LC 300: इंजन

    टोयोटा लैंड क्रूजर LC 300 के पावरट्रेन में आपको 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल मिल सकता है, जो 304hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, इसमें एक नया 3.5-लीटर वाला ट्विन-टर्बो पेट्रोल V6 इंजन विकल्प भी जोड़ा जा सकता है। यह इंजन 409hp की पावर के साथ आता है। ग्लोबल मॉडल की तरह ऑफ रोड SUV कई ड्राइव मोड्स मिल सकते हैं और इसे 4×4 सिस्टम के साथ 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प से जोड़े जाने की उम्मीद है।

    Land Cruiser LC 300: केबिन फीचर्स

    केबिन फीचर्स के लिए एसयूवी को पूरी तरह से नया लेआउट मिलेगा। इसमें ऐपल कारप्ले के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंड्रॉयड ऑटो को 14-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, विदेशों में बिकने वाले मॉडल के विपरीत, जिसे 7-सीट लेआउट विकल्प मिलता है, भारत-स्पेक टोयोटा लैंड क्रूजर 300 केवल 5 सीटर के रूप में उपलब्ध होगी। इसमें आपको सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हवादार फ्रंट और रियर सीटें भी देखने को मिलेंगे।

    भारत में इसकी संभावित कीमत 1.9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है और लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Range Rovers, BMW X7 और Mercedes-Benz GLS जैसी गाड़ियों से होगा।