Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहकों के घर पहुंचने लगी Toyota Hyryder कार, कंपनी ने शुरू की डिलीवरी

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 01:22 PM (IST)

    इसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एक वायरलेस चार्जिंग पैड एक पैनोरमिक सनरूफ एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम एक पॉप-अप HUD क्रूज़ कंट्रोल छह एयरबैग ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल लेदरेट सीट्स जैसी सुविधाएं दी गई है।

    Hero Image
    टोयोटा अर्बन क्रूजन हाइराइडर की शुरू हुई डिलीवरी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जिन्होंने Toyota Hyryder खरीदी है उनके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू कर दी । कल यानी 11 अक्टूबर को टोयोटा हाइराइडर के पहले ग्राहको गाड़ी चाबी मिल चुकी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कुछ सप्ताह पहले अर्बन क्रूजर हाइराइडर के टॉप चार वेरिएंट की कीमतों का खुलासा किया था, जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत 10.48 लाख हजार रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हुई थी, जबकि इसके टॉप मॉडल को 18.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कितना है वेटिंग पीरियड

    फेस्टिव सीजन के शुरू होती है इस गाड़ी की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। भारतीय बाजार में नई टोयोटा हाई राइडर SUV के चुनिंदा ट्रिम्स पर 7-8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है।

    मिलते हैं ये शानदार फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर इसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, एक पॉप-अप HUD, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट सीट्स जैसी सुविधाएं दी गई है।

    हाइराइडर में है दमदार इंजन

    इंजन की बात करें तो टोयोटा हाइराइडर एसयूवी में 1.5 K15C माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इन दोनों इंजन की आउटपुट अलग अगल हैं। पहला पॉवरट्रेन 137Nm के साथ 103bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं बाद वाला इंजन 114bhp का पावर आउटपुट और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और ई-सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।

    ये भी पढ़े

    ग्रैंड विटारा या टोयाटा हाइराइडर ? बुकिंग के बाद किसकी मिलेगी जल्दी डिलीवरी, यहां समझें

    गलत इंजन ऑयल डलवाने पर हो सकता है Engine सीज, जानें आपके गाड़ी के लिए कौन सा Oil रहेगा ठीक