नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota ने हाल ही में लॉन्च किए अपने पिक-अप ट्रक की कीमतों में भारी कमी कर दी है। अगर आप Toyota Hilux के बेस वेरियंट को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने Toyota Hilux के बेस वेरिंयट की कीमत में 3.59 लाख की कटौती की है। इसके बाद अब Toyota Hilux के बेस वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 30.40 लाख रुपये हो गई है। वहीं दूसरी ओर इसके हाई मैनुअल और हाई ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों को बढ़ाया गया है।

कंपनी ने इसके टॉप मैनुअल वेरियंट की कीमत में 1.35 लाख रुपये और टॉप ऑटोमैटिक में 1.10 लाख रुपए का इजाफा करते हुए इसकी अधिकतम कीमत को 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचा दिया गया है। 

Toyota Hilux का इंजन

पिछले साल Toyota ने अपने इस पिक-अप ट्रक को डबल-कैब बॉडी स्टाइल के साथ भारतीय बाजार में पेश किया था। कंपनी ने इसे कुल तीन वेरियंट बेस-स्पेक स्टैंडर्ड एमटी, हाई एमटी और हाई एटी वेरिएंट के साथ उतारा था। इस 4x4 पिक-अप ट्रक में 2.8-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ये 201 bhp की शक्ति और 420 Nm का टॉर्क देता है, वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इसका टॉर्क बढ़कर 500 Nm हो जाता है।

Toyota Hilux की डिजाइन

इसका फ्रंट Fortuner की तरह नजर आता है। कंपनी ने Toyota Hilux की बॉडी को ऑफरोडिंग के उद्देश्य से डिजाइन किया है। फ्रंट की बात करें तो Toyota Hilux में हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल और स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं।

वहीं इसमें शामिल आकर्षक व्हील आर्च्स, साइड स्टेप और बॉडी क्लैडिंग इसकी शोभा बढ़ाते हैं। रियर में क्रोम ट्रीटमेट के साथ ये एक पारंपरिक पिकअप ट्रक की तरह नजर आता है। आप इसे इमोशनल रेड, व्हाइट पर्ल शाइन, सिल्वर मेटैलिक, ग्रे मेटैलिक और सुपर व्हाइट जैसे कुल पांच एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ खरीद सकते हैं।

Toyota Hilux का डायमेंशन

इस पिकअप ट्रक को फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के साथ आने वाले iMV बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर ही डिजाइन किया गया है। डायमेंशन की बात करें तो Toyota Hilux की लंबाई 5,325 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी, ऊंचाई 1,815 मिमी और इसका व्हीलबेस 3,085 मिमी है। इस पिक-अप ट्रक में 470 लीटर का भार लेकर जाया जा सकता है।

Toyota Hilux के फीचर्स

कंपनी Toyota Hilux में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और स्टैंडर्ड फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम ऑफर करती है। साथ ही इसमें एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Edited By: Siddharth Priyadarshi