Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Harrier का नया मॉडल हुआ पेश, जानें क्या है खास

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2020 01:35 PM (IST)

    Toyota Harrier के नए मॉडल को भारत में पेश कर दिया गया है जानें क्या है खास। (फोटो साभार Toyota Motor Corporation)

    Toyota Harrier का नया मॉडल हुआ पेश, जानें क्या है खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota Motor Corporation (Toyota) ने सोमवार को अपनी नई Toyota Harrier को ऑफिशियली पेश कर दिया है। यह एसयूवी मार्केट में जून, 2020 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस एसयूवी को 1997 में लॉन्च किया गया था और उसके बाद से ही यह "Urban SUV" के तौर पर पसंद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Toyota Harrier में 2.5 लीटर का डायनामिक फोर्स इंजन दिया गया है जो कि रिडक्शन गियर के साथ THS II से लैस है। फ्रंट-व्हील ड्राइव या E-फॉर ड्राइवलाइन दी गई है। यह इंजन 5700 Rpm पर 175.56 Hp की पावर जेनरेट करता है और 3600-5200 Rpm पर 221 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर डायनामिक फोर्स इंजन दिया गया है। डायरेक्ट शिफ्ट-CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। ड्राइवलाइन की बात की जाए तो फ्रंट व्हील ड्राइव या 4- व्हील ड्राइव दिया गया है। यह इंजन 6600 Rpm पर 168.66 Hp की पावर जेनरेट करता है और 4800 Rpm पर 207 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Toyota Harrier की लंबाई 4,740mm, चौड़ाई 1,855 mm, ऊंचाई 1,660 mm, व्हीलबेस 2690 mm, फ्रंट ट्रेड 1605 mm, रियर ट्रेड 1625 mm, मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 195 mm, व्हीकल का वजन 1620-1770, मिनिमम टर्निंग रेडिएस 5.7 मीटर, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है।

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम: सस्पेंशन की बात की जाए तो Toyota Harrier के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट-टाइप क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है और रियर में डबल विशबोन टाइप क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है और डिस्क ब्रेक दिया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner