Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोयोटा Glanza और Urban Cruiser ने पार की 1 लाख यूनिट्स थोक बिक्री, जानें इन कारों की खासियत

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jan 2022 09:21 AM (IST)

    जून 2019 में लॉन्च की गई Glanza की 65000 से अधिक यूनिट्स को अभी तक बेचा जा चुकी है जबकि सितंबर 2020 में लॉन्च अर्बन क्रूजर ने 35000 से अधिक यूनिट्स की संचयी थोक बिक्री दर्ज की। आइये जानते हैं इन कारों की खासियत

    Hero Image
    टोयोटा की ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर ने 1 लाख यूनिट थोक का आंकड़ा हुआ पार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा और कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर ने एक साथ 1 लाख यूनिट की संचयी थोक बिक्री को पार कर लिया है। आपको बता दें, दोनों गाड़ियां टोयोटा और सुजुकी के बीच गठबंधन के तहत मारुति सुजुकी इंडिया से सोर्स की गई हैं। Glanza और Urban Cruiser क्रमशः Maruti की Baleno और Vitara Brezza के क्रॉस-बैज वर्जन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोक बिक्री

    जून 2019 में लॉन्च की गई Glanza की 65,000 से अधिक यूनिट्स को अभी तक बेचा जा चुकी है, जबकि, सितंबर 2020 में लॉन्च अर्बन क्रूजर ने 35,000 से अधिक यूनिट्स की संचयी थोक बिक्री दर्ज की।

    टोयोटा अर्बन क्रूजर

    टोयोटा अर्बन क्रूजर को कंपनी ने तीन ट्रिम्स (मिड, हाई और प्रीमियम) में लॉन्च किया था। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पावर देने के लिए 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105bhp की पावर और 138Nm के टार्क को जेनरेट करता है। इसके साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है। हालांकि माइल्ड हाइब्रिड तकनीक विशेष रूप से एएमटी (AMT) वेरिएंट पर उपलब्ध है।

    इस सब -4मीटर एसयूवी की कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। जो छह वेरिएंट मिड, मिड एटी, हाई, हाई एटी, प्रीमियम और प्रीमियम एटी में उपलब्ध है। इस एसयूवी का मैनुअल वर्जन 17.03kmpl का माइलेज देता है, वहीं इसका ऑटोमैटिक मॉडल (माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ) 18.76kmpl का माइलेज देता है। टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में जापानी कार निर्माता की टॉप सेलिंग गाड़ियों में से एक है।

    Toyota Glanza

    Toyota Glanza की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई पूरी तरह Maruti Baleno जितनी ही है। इसमें जो बदलाव मिलता है वो इसकी दो स्लैट 3D क्रोम सराउंड वाली फ्रंट ग्रिल और Toyota बैज है। इसके अलावा इसमें दिए गए LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, DRls और फॉग लैंप भी समान Maruti Suzuki Baleno जैसी ही देखने को मिलती है। वहीं, अगर इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो विंडो पर क्रोम स्लैट्स और डोर हैंडल्स पर क्रोम एसेंट्स समान बलेनो जैसे ही दिए हैं।

    इंजन

    Toyota Glanza सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है और कंपनी ने इसमें Maruti Baleno वाला ही समान 1.2 लीटर K12C पेट्रोल इंजन दिया है और यह इंजन 6,000rpm पर 90PS की पावर और 4,400rpm पर 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दे रही है जो कि इसे सिर्फ मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इंजन की पावर भी ट्यून की गई है और यह इंजन 6,000rpm 90PS की पावर और 4,400 rpm पर 113Nm टॉर्क जनरेट करता है।