Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारी सीजन में टोयोटा की कारों पर भारी छूट, GST कटौती का सीधा लाभ!

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:57 PM (IST)

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने संशोधित जीएसटी दरों का पूरा लाभ ग्राहकों को देने की घोषणा की है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी जिससे त्योहारी सीजन में कार खरीदना और भी किफायती हो जाएगा। टोयोटा की कारों पर हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की बचत होगी। कंपनी का कहना है कि इससे ऑटो सेक्टर में भरोसा मजबूत होगा और त्योहारी सीजन में मांग बढ़ेगी।

    Hero Image
    त्योहारी सीजन में टोयोटा की कारों पर भारी छूट, GST कटौती का सीधा लाभ

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने घोषणा की है कि वह हाल ही में संशोधित GST दरों का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, ठीक त्योहारी सीजन की शुरुआत के समय। यह कदम ग्राहकों के लिए कार खरीदना और भी किफायती बना देगा। आइए विस्तार में जानते हैं कि Toyota की गाड़ियां कितनी सस्ती हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota की कारों पर कितना डिस्काउंट?

    मॉडल कीमत में कमी (रुपये में)
    Glanza ₹85,300 तक
    Taisor ₹1,11,100 तक
    Rumion ₹48,700 तक
    Hyryder ₹65,400 तक
    Crysta ₹1,80,600 तक
    Hycross ₹1,15,800 तक
    Fortuner ₹3,49,000 तक
    Legender ₹3,34,000 तक
    Hilux ₹2,52,700 तक
    Camry ₹1,01,800 तक
    Vellfire ₹2,78,000 तक

    नई कीमतों के चलते अलग-अलग मॉडल पर हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की बचत होगी। आइए देखें किस गाड़ी पर कितना फायदा मिलेगा।

    कंपनी का बयान

    Toyota के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा ने कहा कि हम भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं इस ऐतिहासिक सुधार के लिए। इस कदम से ग्राहकों के लिए गाड़ियां ज्यादा किफायती होंगी और ऑटो सेक्टर में भरोसा और मजबूत होगा। त्योहारी सीजन में हमें उम्मीद है कि यह पहल मांग को और तेज करेगी। एक पारदर्शी और ग्राहक-केन्द्रित कंपनी होने के नाते हम यह पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।

    त्योहारी सीजन को मिलेगी रफ्तार

    यह घोषणा नवरात्रि से कुछ हफ्ते पहले आई है, जब कार खरीदने का पीक टाइम होता है। इस कदम से Toyota की एंट्री-लेवल हैचबैक Glanza से लेकर प्रीमियम SUV Fortuner, Camry और Vellfire तक सबकी बिक्री को मजबूती मिलेगी। साथ ही, सरकार के उद्देश्य खपत को बढ़ावा देने को भी सहारा मिलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner