Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tork Motors ने अपने इन दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की डिलीवरी शुरू की, मिलेगी 180 किमी रेंज

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 01:30 PM (IST)

    नई Tork Kratos Kratos R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें पुणे महाराष्ट्र में कंपनी के मुख्यालय से ग्राहकों को बेची गईं। गौरतलब है कि टोर्क मोटर्स फिलहाल अपने उत्पादों को पुणे हैदराबाद बेंगलुरु चेन्नई अहमदाबाद और दिल्ली में ही पेश कर रही है।

    Hero Image
    Kratos Electric Bike की शुरू हुई डिलीवरी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप स्वदेशी कंपनी Tork Motors ने भारत में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Kratos और Kratos R को 26 जनवरी को लॉन्च किया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। हालांकि, सप्लाई चैन की कमी होने के कारण कंपनी ने इसकी अब जाकर जुलाई में डिलीवरी शुरू कर दी है। आइये जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 वेरिएंट में उपलब्ध है ये ई-मोटरसाइकिल

    Tork Motors द्वारा लॉन्च किया गया यह मोटरसाइकिल 2 वेरिएंट में इंडियन मार्केट में उपलब्ध है, जिसमें Kratos और Kratos R शामिल है।

    Kratos Electric Bike Price

    इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.08 लाख और 1.23 लाख से शुरू होती है। हालांकि, कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं और इसमें सब्सिडी जुड़ी हुआ है।

    Kratos Electric Bike: बैटरी पैक

    इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसकी IDC रेंज 180 किमी है, जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120 किमी है। इसे 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त करने के लिए रेट किया गया है।

    महज 4 सेकेंड पकड़ लेती है इतनी रफ्तार

    इसमें एक्सियल फ्लक्स टाइप इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसकी मैक्सिमम पॉवर 7.5 किलोवाट और पीक टॉर्क 28 एनएम है। कंपनी का दावा है केवल 4 सेकेंड में ये गाड़ी 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। हाई-स्पेक Kratos R में अधिक शक्तिशाली मोटर मिलती है, जो 9.0 Kw की मैक्सिमम पॉवर 38 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है।

    Tork Motors ने पहले दिन Kratos और Kratos R की 20 यूनिट डिलीवरी की। ये सभी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें पुणे, महाराष्ट्र में कंपनी के मुख्यालय से ग्राहकों को बेची गईं। गौरतलब है कि टोर्क मोटर्स फिलहाल अपने उत्पादों को पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और दिल्ली में ही पेश कर रही है।