Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त 2023 में इन टॉप-5 कारों का देश से लेकर विदेशों तक रहा जलवा, हुईं जमकर एक्सपोर्ट

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 08:57 AM (IST)

    अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी टॉप-5 मेड इन इंडिया कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जो भारत में बनाकर निर्यात किया जाता है। हमारी लिस्ट में मारुति सुजुकी हुंडई किआ और फॉक्सवैगन जैसी निर्माताओं की कारें शामिल हैं। अगस्त 2023 में Baleno की 5947 यूनिट को एक्सपोर्ट किया है।भारत में मारुति सुजुकी बलेनो को 1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।

    Hero Image
    अगस्त 2023 में Maruti Suzuki Baleno को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया गया है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय ऑटोमोबाइल बााजार लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है। देश में लगातार नए वाहन पेश किए जा रहे हैं और इन्हे ग्राहकों द्वारा पसंद भी किया जाता है। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी टॉप-5 मेड इन इंडिया कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो भारत में बनाकर निर्यात किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारी लिस्ट में मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ और फॉक्सवैगन जैसी निर्माताओं की कारें शामिल हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    Maruti Suzuki Baleno

    अगस्त 2023 में Baleno की 5,947 यूनिट को एक्सपोर्ट किया है।भारत में मारुति सुजुकी बलेनो को 1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और इसे एएमटी या मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। आप इसे 6.61 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

    Hyundai Verna

    हुंडई ने अगस्त 2023 में Verna की 5,403 यूनिट का निर्यात किया औरये दूसरे स्थान पर रही है। हुंडई की वर्ना दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें एक 1.5 लीटर एनए पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। आप इसे 10.96 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Honda Elevate vs Kia Seltos: इंजन, डायमेंशन और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपके लिए कौन बेहतर? यहां जानिए

    Hyundai Grand i10

    अगस्त 2023 में Hyundai Grand i10 की 4,421 यूनिट का निर्यात किया है। ये हैचबैक 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है। इस पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत कीमत 4.98 लाख रुपये रखी है।

    Kia Sonet

    अगस्त 2023 में किआ इंडिया ने किआ सोनेट की 3,874 यूनिट निर्यात करके चौथा स्थान हासिल किया है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी तीन इंजन विकल्पों में पेश की गई है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल है। आप इसे 7.79 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

    Maruti Suzuki Dzire

    हमारी लिस्ट में Maruti Suzuki Dzire पांचवे स्थान पर है। कंपनी ने अपनी इस सेडान की 3,266 यूनिट का निर्यात की हैं। मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। आप इसे 6.51 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।