Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में इस लग्जरी कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं लोग, वित्त वर्ष 2021-22 की सेल्स रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 07:15 AM (IST)

    ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन 2 ब्रांड्स के आकर्षक प्रदर्शन की वजह है पेट्रोल के साथ डीजल गाड़ियों की उपलब्धता होना। ऑडी इंडिया के लिए भी पिछला फाइनेंसियल ईयर पहले की तुलना में बेहतर रहा जहां कंपनी ने 3294 गाड़ियों की बिक्री की।

    Hero Image
    भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये लग्जरी कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में सेडान से ज्यादा SUV को लोग पसंद कर रहे हैं? क्या आपको लगता है भारतीय बाजार में एयूसवी सेडान पर हावी हो रही है? एक तरफ जहां क्रेटा सेल्टॉस, नेक्सॉन ब्रेजा अपने मास सेगमेंट्स में हाई पॉजिशन बरकरार रखी हुई है, वहीं लग्जरी मार्केट की कहानी कुछ और बयां करती हैं। पिछले फॉयनेंसियल ईयर के आंकड़े आ चुके हैं और आपको लग्जरी कार मार्केट में बैलेंस देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनेंसियल ईयर 2021-22 में 27348 लग्जरी कारों की बिक्री हुई, जिसमें मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास बिक्री के मामले में नंबर वन पॉजिशन पर थी, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास के फेसलिफ्ट को 2021 में लॉन्च किया गया था और फाइनेंसियल ईयर 2021-22 में इसकी 2839 यूनिट्स की बिक्री हुई।

    टॉप 3 की दौड़ में बाकी गाड़ियां BMW की थी, जहां BMW IX की 2241 यूनिट और BMW सीरीज की 1983 यूनिट्स गाड़ियां बिकी।

    टॉप 5 सेडान

    लजरी सेडान मार्केट में 2 और तीसरे पायदान पर BMW की 3 सीरीज और मर्सिडीज की A क्लास बैठी थी।

    ऑडी इंडिया के लिए खुशी की खबर है कि टॉप 5 सेडान की लिस्ट में A4 का नाम शामिल है।

    5वीं टॉप सेलिंग सेडान 2 सीरीज है, जो BMW की एंट्री लेवल गाड़ी है और कीमत के मामले में भी BMW की सबसे किफायती गाड़ी है।

    टॉप 5 एसयूवी

    लग्जरी एसयूवी मार्केट में बीएमडब्ल्यू एक्स1 ने बाजी मारी, लेकिन टॉप5 की दौड़ में मर्सिडीज की आगे रही। 4 मर्सिडीज की गाड़ियों में GLC, GLA, GLE,और GLS मर्सिडीज की वो 4 गाड़ियां थी, जिन्होंने ने टॉप 5 लग्जरी एसयूवी की लिस्ट में शामिल थी।

    मार्केट एनालिसिस

    फाइनेंसियल-2021-22 में 27348 लग्जरी गाड़ियों की भारत में बिक्री हुई, जिनमें मर्सिडीज ने 11576 कारें और बीएमडब्ल्यू ने 8496 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की। ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन 2 ब्रांड्स के आकर्षक प्रदर्शन की वजह है पेट्रोल के साथ डीजल गाड़ियों की उपलब्धता होना।

    ऑडी इंडिया के लिए भी पिछला फाइनेंसियल ईयर पहले की तुलना में बेहतर रहा, जहां कंपनी ने 3294 गाड़ियों की बिक्री की।