आतिशबाजी के दौरान कहीं आपकी गाड़ी भी बन न जाए बर्निंग कार? सुरक्षित रखने के बस करना होगा ये आसान काम
कई बार लोग गलती से कार के शीशे बंद करना भूल जाते हैं। ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल आतिशबाजी अगर कार के इंटीरियर में गिर जाए तो इससे कार के अंदर बड़ी आग लग सकती है। आपको कार पार्क करने से पहले कई बार चेक कर लेना चाहिए कि खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद रहें। (जागरण फोटो)

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आज दिवाली है और रात के समय लोग जमकर आतिशबाजी करेंगे। ऐसे में गाड़ी को सेफ रखना प्रत्येक वाहन मालिकों की जिम्मेदारी है। हर साल आतिशबाजी के दौरान गाड़ियों में आग लगने की कई सूचनाएं दर्ज होती हैं। ऐसे में आपके लिए कुछ सेफ्टी टिप्स लेकर आए हैं, जिसको फॉलो करके आप अपनी गाड़ी को सेफ रख सकते हैं।
बिना कवर के पार्क करें कार
अब आप सोच रहे होंगे कि बिना कवर के गाड़ी क्यों पार्क करूं? तो इसका जवाब है कि अगर आप अपनी गाड़ी को पार्क करने का बाद कवर से ढ़कते हैं तो गाड़ी में आग लगने की खतरा बढ़ जाती है। उदाहरण के तौर पर, मान लिजिए आपने अपने गली में घर के नीचे गाड़ी पार्क की है और उसे प्लास्टिक कवर से ढ़का हुआ है और पटाखें की चिंगारी उसपर पड़ जाती है तो पूरा गाड़ी का कवर आग पकड़ लेगा और आपकी गाड़ी बर्निंग कार बन जाएगी। ऐसे में सलाह दी जाती है कि गाड़ी को सेफ रखने के लिए इस दिन कार कवर का प्रयोग न करें।
गाड़ी के विंडो रखें बंद
कई बार लोग गलती से कार के शीशे बंद करना भूल जाते हैं। ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल आतिशबाजी अगर कार के इंटीरियर में गिर जाए तो इससे कार के अंदर बड़ी आग लग सकती है। आपको कार पार्क करने से पहले कई बार चेक कर लेना चाहिए कि खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद रहें।
गैराज में करें पार्क
अगर आप सीएनजी कार मालिक हैं आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि कई बार किसी दिक्कत की वजह से सीएनजी कारों में लीकेज की समस्या हो जाती है। ऐसे में आतिशबाजी की वजह से कार में आग लगने का खतरा होता है। आपको बता दें कि सीएनजी कार में आग लगने का खतरा नॉर्मल फ्यूल कारों से कहीं ज्यादा होता है। ऐसे में आपको अपने गैराज में या किसी शेड में ही अपनी सीएनजी कार को पार्क करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।