जनवरी 2023 में ADAS से लैस होंगी ये धाकड़ गाड़ियां, संभावित कीमत 20 लाख से कम
Upcoming ADAS Cars 2023 हाल ही में किआ ने विदेशी बाजारों में सेल्टोस का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च किया था। किआ इंडिया भारत में फेसलिफ्टेड वर्जन पेश करने के लिए तैयार हो रही है। इसमें भी एडास जैसी आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जनवरी 2023 में एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस गाड़ियों की एंट्री होने वाली है। अगर आप भी अपने परिवार के लिए एडास सेफ्टी फीचर्स से लैस गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ये ऑर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
2023 किआ कार्निवल
2023 किआ कार्निवल ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ आएगी, जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक टक्कर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम आदि शामिल है। फेसलिफ़्टेड किआ कार्निवल का 2021 में वैश्विक स्तर पर अनावरण किया गया था। फ़ेसलिफ़्टेड कार्निवल आगामी दिल्ली ऑटो एक्सपो में भारत में अपनी शुरुआत करेगी।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
Hyundai 2023 ऑटो एक्सपो में बहुप्रतीक्षित क्रेटा फेसलिफ्ट को भी लॉन्च कर सकती है। 2023 क्रेटा इंजन के मामले में समान रहेगी और मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक कॉस्मेटिक अपग्रेड से लैस रहेगी। नई क्रेटा ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ आएगी जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक टक्कर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम आदि शामिल है।
Mercedes E 53 AMG
Mercedes जल्द ही एडास फीचर्स से लैस अपनी नई लग्जरी कार लॉन्च करेगी। सेफ्टी के लिहाज से ये गाड़ी काफी शानदार होने वाली है। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि E53 AMG कैब्रियोलेट लक्ज़री सेडान भारत में 6 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। यह कार कंपलीट बील्ड यूनिट के माध्यम से भारत आएगी और इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
हाल ही में किआ ने विदेशी बाजारों में सेल्टोस का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च किया था। किआ इंडिया भारत में फेसलिफ्टेड वर्जन पेश करने के लिए तैयार हो रही है। इसमें भी एडास जैसी आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।