ये हैं भारत की सबसे सस्ती एयर प्यूरीफायर वाली कारें, कीमत 6.71 लाख से शुरू
भारत में एयर प्यूरीफायर वाली कारों की अच्छी खासी रेंज मौजूद है हालांकि इनमें से कुछ ही कारें ऐसी हैं जिनका बजट कम होता है। आज हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती एयर प्यूरीफायर वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरोना काल को देखते हुए भारत में ऐसी कारों की डिमांड में बढ़ोत्तरी आई है जिनमें एयर प्यूरीफायर लगा हो। भारत में एयर प्यूरीफायर वाली कारों की अच्छी खासी रेंज मौजूद है, हालांकि इनमें से कुछ ही कारें ऐसी हैं जिनका बजट कम होता है। आज हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती एयर प्यूरीफायर वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाती हैं।
Hyundai Venue: वेन्यू में 3 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें पहला, 1.2 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है और तीसरा 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है। ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो भारतीयों को काफी पसंद आई है। बेहतरीन परफॉर्मेंस और इंजन के अलावा इस कार में एयर प्यूरीफायर भी लगाया गया है जो केबिन की हवा को साफ़ करता है। इसके साथ ही कार में एबीएस, ISOFIX, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 6.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Kia Sonet: किआ सॉनेट को हाल ही में लॉन्च किया गया है। ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। आपको बता दें कि सॉनेट हाईटेक फीचर्स से लैस है जिनमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी की कीमत 6.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Hyundai i20: i20 2020 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन और 1.0-लीटर का टर्बो GDi पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है। इस कार को हाल गई में लॉन्च किया गया है। Hyundai i20 पहली हैच बैक कार है जो एयर प्यूरीफायर के साथ मार्केट में उतारी गई है। इस कार में ग्राहकों को ब्लू लिंक कार तकनीक, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल और बोस प्रीमियम साउंड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार की कीमत 6.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
इन कारों के साथ ही मार्केट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारें मार्केट में अवेलेबल हैं जिनमें एयर प्यूरीफायर दिया जाता है। हालांकि इन कारों का बजट थोड़ा सा ज्यादा हो जाता है। दरअसल ये दोनों ही सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं जिसकी वजह से इनकी कीमत बढ़ जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।