Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Freedom 125 को खास बनाती हैं ये 5 चीजें, खरीदने का है प्लान तो जान लीजिये

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 06:12 PM (IST)

    Bajaj Freedom 125 सीएनजी को बेहतरीन कम्यूटर डिजाइन दिया गया है। इसने फ्रीडम 125 को डिस्क एलईडी और ड्रम एलईडी मॉडल के लिए एलईडी लाइटिंग के साथ पेश किया है। जबकि बेस ट्रिम में हैलोजन बल्ब का उपयोग किया गया है। बजाज फ्रीडम 125 के ड्रम मॉडल की कीमत 95000 रुपये है। आइए इसकी 5 खास बातों के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Bajaj Freedom 125 CNG को कुल 5 प्वाइंट्स में समझ लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj ने Freedom 125 CNG को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस हाइब्रिड टू-व्हीलर को पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ चलाया जा सकता है। आइए, उन 5 चीजों के बारे में जान लेते हैं, जो इसे खास बनाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉम्पैक्ट डिजाइन

    फ्रीडम 125 सीएनजी को बेहतरीन कम्यूटर डिजाइन दिया गया है। यह एक 125cc मोटरसाइकिल है और इसकी सिंपल स्टाइलिंग में राउंड हेडलाइट (टॉप स्पेक और मिड-मॉडल के लिए एलईडी, और बेस मॉडल के लिए हैलोजन), एक लंबी सिंगल-पीस सीट और एक सीधा राइडर ट्रायंगल जैसे एलीमेंट शामिल है।

    बेहतरीन फीचर्स

    बजाज ने फ्रीडम 125 को डिस्क एलईडी और ड्रम एलईडी मॉडल के लिए एलईडी लाइटिंग के साथ पेश किया है। जबकि बेस ट्रिम में हैलोजन बल्ब का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, डिस्क एलईडी ट्रिम में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स एलसीडी भी है। बाकी दो वेरिएंट में बिना किसी कनेक्टिविटी फीचर के एलसीडी है। फ्रीडम 125 के सभी वेरिएंट में सुरक्षा के लिए CBS दिया गया है। इसके अलावा, इसमें पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट करने के लिए स्विच दिया गया है।

    दमदार इंजन

    Bajaj Freedom में 125cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। यह 8,000rpm पर 9.37bhp और 5,000rpm पर 9.7Nm उत्पन्न करता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है। बजाज का दावा है कि फ्रीडम 125 अपने 2-लीटर पेट्रोल टैंक और 2 किलोग्राम CNG सिलेंडर के साथ एक बार में लगभग 330km की दूरी तय कर सकता है।

    हार्डवेयर

    इसे पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक दिए गए हैं। यहां तक ​​कि 17 इंच के फ्रंट और 16 इंच के रियर व्हील भी पूरी रेंज में आम हैं, लेकिन बेस मॉडल में 80/90 फ्रंट और 80/100 रियर टायर का इस्तेमाल किया गया है।

    प्रभावी कीमत

    बजाज फ्रीडम 125 के ड्रम मॉडल की कीमत 95,000 रुपये है। इसके अलावा, ड्रम एलईडी और डिस्क एलईडी की कीमत 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Freedom 125 Vs TVS Raider 125: दोनों में से किस बाइक को खरीदना समझदारी, किसमें मिलते हैं दमदार फीचर्स?