पिछले महीने खूब रहा इन 5 SUV कारों का बोल-बाला, आपकी फेवरेट गाड़ी का नाम भी शामिल
मारुति सुजुकी ब्रेजा की बिक्री सालाना आधार पर 140.19 प्रतिशत बढ़कर 10578 इकाई हो गई जो इस सूची में किसी भी अन्य एसयूवी की तुलना में सबसे हाई है। जून 2022 में ब्रेजा की बिक्री 4404 यूनिट रही थी जो कि 6174 यूनिट वॉल्यूम ग्रोथ थी। हालांकि ये टॉप 5 बिकने वाली एसयूवी गाड़ियों की सूची में 5वें नंबर पर है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय जिसे देखो वही एसयूवी गाड़ी को खरीदने की बात कर रहा है। दरअसल, कुछ सालों से एसयूवी गाड़ियों का ट्रेंड शुरू हुआ था, जो इस समय पीक पर है। यही वजह है कि ऑटो मैन्युफैक्चरर्स भी इस सेगमेंट में अपनी कई गाड़ियों को उतार रही है। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको ये ऑर्टिकल काफी हेल्प कर सकती है।
Hyundai Creta
जून 2023 में हुंडई क्रेटा की बिक्री 4.76 प्रतिशत बढ़कर 14,447 इकाई हो गई, जो जून 2022 में बेची गई 13,790 इकाइयों से अधिक थी। क्रेटा की सूची में 14.21 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ यह 657 इकाई की मात्रा में वृद्धि थी। फिर भी इस सेल्स रिपोर्ट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एसयूवी गाड़ियों की कितनी डिमांड भारतीय बाजार में है।
Tata Nexon
जून 2023 में टाटा नेक्सॉनकी बिक्री 3.27 प्रतिशत घटकर 13,827 इकाई रह गई, जो जून 2022 में बेची गई 14,295 इकाइयों की तुलना में 468 इकाई कम है। 2024 टाटा नेक्सॉन बन रही है और इस साल के अंत में लॉन्च होने की संभावना है।
Hyundai Venue
तीसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू थी, जिसकी कंपनी ने पिछले महीने 11,606 इकाइयां बेचीं, जो जुलाई 2022 में बेची गई 10,321 इकाइयों से 12.45 प्रतिशत अधिक है।
Tata Punch
टाटा पंच ने जून 2023 में 10,990 इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जो 10,414 इकाइयों से 5.53 प्रतिशत अधिक है। इस सूची में 10.81 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए जून 2022 में बेचा गया।
Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी ब्रेजा की बिक्री सालाना आधार पर 140.19 प्रतिशत बढ़कर 10,578 इकाई हो गई, जो इस सूची में किसी भी अन्य एसयूवी की तुलना में सबसे हाई है। जून 2022 में ब्रेजा की बिक्री 4,404 यूनिट रही थी जो कि 6,174 यूनिट वॉल्यूम ग्रोथ थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।