भारतीय बाजार में राज करती है ये टॉप 5 सेडान कारें, देखें कीमत और फीचर्स
भारतीय बाजार में एसयूवी को टक्कर देते हुए सेडान गाड़िया दिनपर दिन उभरती जा रही है। वहीं आज हम आपको उन कार के बारे में बताएंगे जो सेडान में बेस्ट है। इस लिस्ट में Skoda Slavia Maruti Suzuki Ciaz Hyundai Verna Honda City Volkswagen Virtus शामिल है।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक मीडियम साइज की सेडन गाडियां हैं। अगर आप भी अपने लिए सेडान कार लेना चाहते है तो आज हम आपके लिए बेस्ट टॉप 5 सेडान कार की लिस्ट लेकर आए है। जिसकी कीमत से लेकर इंजन तक की पूरी जानकारी देंगे।
स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia)
पहले नंबर पर लिस्ट में स्कोडा स्लाविया है। आपको बता दे इसमें 1.0 और 1.5 TSI दोनों इंजन दिया गया है, जो ड्राइव करने के लिए काफी बेहतरीन है। इसके साथ ही इसका ड्रायविंग मोड भी काफी बढ़िया है। आपको बता दें इसका इंटीरियर फीचर्स से भरा हुआ है। इस कार की कीमत 10.99 लाख रुपये-18.39 लाख रूपये तक है।
मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)
लिस्ट में दूसरी नंबर पर मारुति सुजुकी सियाज है। वही इसके इंजन की बात करे तो इसमें 105hp,1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 4 स्पीड का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस कार की कीमत 8.99 लाख-11.19 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई वरना (Hyundai Verna)
लिस्ट में ये कार तीसरे नंबर पर है। ये कार पेट्रोल ,डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आने वाली है। इसके साथ ही इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। ये गाड़ी बजट के हिसाब से काफी अच्छी है। इसकी कीमत की बात करे तो कुल 9.40 लाख रुपये-15.44 लाख रुपये तक की इसकी कीमत है।
होंडा सिटी (Honda City)
ये कार लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल है। ये कार पेट्रोल इंजन के साथ तो आती ही है बल्कि एक मजबूत हाइब्रिड इंजन के साथ कंपनी ने इस गाड़ी को पेश किया था। इसका इंटीरियर काफी बड़ा और अच्छा है। इस कार की कीमत 11.46 लाख रूपए से लेकर 19.49 लाख रुपये तक की है।
वोक्सवैगन विर्टस (Volkswagen Virtus)
सबसे आखिरी लिस्ट में सेडान की गाड़ी वोक्सवैगन विर्टस है। इस गाड़ी को लोग सबसे अधिक इसके लुक के कारण ही पसंद करते है। वहीं लुक के साथ -साथ इस गाड़ी की मजबूती को भी काफी पसंद किया जाता है। इस कार की कीमत 11.21 लाख से 17.91 लाख रुपये तक की है।

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।