अब चलाओ स्टाइल से, लड़कियों के लिए ये हैं टॉप 5 स्कूटर,
वैसे तो मार्किट में कई ऑटोमैटिक स्कूटर्स आपको मिल जायेंगे जो हर सेगमेंट की जरूरत को पूरा करते है। लेकिन इस रिपोर्ट में हम खास गर्ल्स के लिए 5 ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल
नई दिल्ली (बनी कालरा) वैसे तो मार्किट में कई ऑटोमैटिक स्कूटर्स आपको मिल जायेंगे जो हर सेगमेंट की जरूरत को पूरा करते है। लेकिन इस रिपोर्ट में हम खास गर्ल्स के लिए 5 ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल परफॉरमेंस में हिट हैं बल्कि माइलेज और कम्फर्ट में भी लाजवाब हैं। चूंकि अब अब भारत में बीएस-4 स्कूटर ही बिक रहे हैं इसलिए पहले की तुलना में अब ये और भी बेहतर हुए हैं तो चलिये जानते है इन्हीं स्कूटर्स के बारे में।
होंडा एक्टिवा आई
होंडा ने एक्टिवा आई को ख़ास तौर पर गर्ल्स के लिए ही तैयार किया है। एक्टिवा फैमिली वाले इस स्कूटर को चलाना मजेदार है। एक्टिव आई में 109cc का इंजन लगा है जो की 8 bhp की पॉवर और 8.74nm का टार्क देता है। एक्टिवा आई की माइलेज 60 किलोमीटर प्रतिलीटर है। लुक्स के मामले में यह ठीक है लेकिन इसकी परफॉरमेंस बेहतर कही जा सकती है फीमेल राइडर के लिए एक्टिवा आई एक अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है। दिल्ली में एक्टिवा आई की एक्स शो रूम कीमत 47,900 रुपये है।
TVS जेस्ट
110cc इंजन वाला जेस्ट एक बेहद पॉपुलर ऑटोमैटिक स्कूटर है पॉवरफुल होने के साथ साथ यह अच्छा दिखने वाला स्कूटर है और माइलेज के लिहाज से भी यह बेहतर है इसमें 109.7cc का इंजन लगा है जो 8.02ps की पॉवर देता है और इसका मैक्सिमम टार्क 8.7nm है जेस्ट में CVTi गियर लगे है एक लीटर में यह 62 किलोमीटर की डोर तय कर सकता है। इसमें ECO मोड दिया है जिसकी मदद से आप फ्यूल सेविंग भी कर सकते है और इसकी राइड आपको मजेदार लगेगी दिल्ली में जेस्ट की एक्स शो रूम कीमत 46,538 रुपये से लेकर 48,000 रुपये के बीच है।
TVS स्कूटी
काफी लम्बे समय से अपने सेगमेंट में राज करने वाली स्कूटी गर्ल की पहली पसंद है इसका स्टाइलिश लुक्स बेहद आकर्षित है हालाकिं स्कूटी उतनी पॉवर फुल नहीं है पर इसे चलाने में मज़ा आता है स्कूटी में 87.8cc इंजन लगा है जो 5ps को पॉवर और 5.8nm टार्क देता है एक लीटर में यह 65 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है। वही दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 40 हजार रुपये रखी गयी है स्कूटी में आपको चार कलर्स मिल जायेंगे।
हीरो डुएट
हीरो का डुएट गर्ल्स के ख़ास स्कूटर है 110cc का पॉवरफुल इंजन जो 8.31 bhp की पॉवर देता है और इसका मैक्सिमम टार्क 8.30 है। डुएट की टॉप स्पीड 85 kmph है और एक लीटर में यह 63 किलोमीटर तक चल सकता है। लुक्स के मामले में यह सिंपल होने के साथ थोड़ा सा स्त्लिश भी नज़र आता है। इतना ही नहीं इसमें कई अच्छे फीचर्स भी दिए गए है जो आपको पसंद आयेंगे। दिल्ली में नए डुएट की एक्स शो रूम कीमत 47,800 रुपये से लेकर 49,483 रुपये के बीच है।
सूजुकी लेट्स
लेट्स एक स्टाइलिश एक स्कूटर है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 47 हजार रुपये से 48 हजार रुपये के बीच है। गर्ल्स को लुभाने के लिए इसमें कई अच्छे फीचर्स कोम शामिल किया गया है। ड्यूल कलर्स में होने से यह ज्यादा आकर्षित नज़र आता है। इसमें 112.8 cc का इंजन लगा है और एक लीटर में यह 63 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है। आरामदायक राइड इसकी खासियत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।