Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Apache RTR 310 की ये 5 बड़ी खासियत, जो इसे बनाती हैं अपने सेगमेंट में और भी खास

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 12:13 PM (IST)

    इसे पावर देने के लिए 312.12 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है जो 9700 आरपीएम पर 35.1 बीएचपी की शक्ति और 6650 आरपीएम पर 28.7 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका इंजन अपने सेगमेंट में इतना दमदार है कि ये बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 2.81 सेकंड में पकड़ सकती है।

    Hero Image
    Top 5 Key Features About TVS Apache RTR 310

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टीवीएस ने हाल ही में 310 सीसी सेगमेंट में अपनी बाइक को लॉन्च किया था। जिसको अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी मिली है। हम बात कर रहे हैं TVS Apache RTR 310 के बारे में। अगर आप भी किसी ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं, जिसका लुक प्रीमियम हो और उसको चलाते समय पॉवर भी अच्छा खासा फील हो तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं। TVS Apache RTR 310 से जुड़ी 4 बड़ी बातों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना दमदार है इसका इंजन

    सबसे पहले हम TVS Apache RTR 310 के इंजन की बात कर लेते हैं ताकि आपको अंदाजा लग जाए कि परफॉर्मेंस के मामले में ये कैसी बाइक रहेगी। इसे पावर देने के लिए 312.12 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है, जो 9700 आरपीएम पर 35.1 बीएचपी की शक्ति और 6650 आरपीएम पर 28.7 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    TVS Apache RTR 310

    इसका इंजन अपने सेगमेंट में इतना दमदार है कि ये बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 2.81 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की कीमत 2.43 लाख रुपये से शुरू होकर 2.64 लाख रुपये तक जाती है।

    अपने हिसाब से करवा सकते हैं कस्टमाइज

    इस बाइको अपने हिसाब से कस्टमाइज करने के लिए अतिरिक्त एक्सेसरीज भी ले सकते हैं। डायनेमिक किट में एक एडजस्टेबल सस्पेंशन, टीपीएमएस और ब्रास-कोटेड ड्राइव चेन शामिल होगी, जिसकी कीमत अतिरिक्त 18,000 रुपये होगी। वहीं, डायनामिक प्रो किट में आरटी-डीएससी और क्लाइमेट कंट्रोल सीट मिलेगी, जिसकी कीमत 22,000 रुपये है। अतिरिक्त 10,000 रुपये देने पर बीटीओ बाइक पर टीवीएस रेसिंग लाइवरली के साथ एक नई सेपांग ब्लू कलर स्कीम भी दी जाएगी।

    TVS Apache RTR 310 एडवांस फीचर्स

    TVS Apache RTR 310 एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, रेस-ट्यून्ड लीनियर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हल्के एल्यूमीनियम सबफ्रेम के साथ ट्रेलिस फ्रेम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) के साथ आएगी। मोटरसाइकिल को ब्रांड के बिल्ड टू ऑर्डर (बीटीओ) प्लेटफॉर्म के तहत कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ भी पेश किया जाएगा।

    कैसा है इसका सस्पेंशन?

    सस्पेंशन की बात करें तो बाइक में 30 प्रतिशत कंप्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के साथ केवाईबी-सोर्स्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। इसके रियर में 30 फीसदी प्री-लोड रिबाउंड डंपिंग के साथ मोनोशॉक मिलता है। बाइक डुअल कंपाउंड रेडियल टायर पर चलेगी।