10 Chakka Trucks: ये हैं देश के 5 दमदार दस चक्का ट्रक, एक बार ढो सकते हैं 17 हजार किलो से भी ज्यादा वजन!
10 Chakka Trucks in India इस समय इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक 10 चक्का ट्रकें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यहां बहुत से ऐसे ट्रक भी हैं जो काफी हाइटेक है। इस खबर में आपको टॉप

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस खबर के माध्यम से आज हम बात करने जा रहे हैं उन 10 चक्का ट्रकों के बारे में जिन्हें आप सड़कों पर चलते हुए अक्सर देखते हैं। हालांकि यहां केवल उन 5 दस चक्का ट्रकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाइ परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।
BharatBenz 2823C
BharatBenz 2823C का इंजन इतना दमदार है कि ये 240 हॉर्स पवार की पॉवर जेनरेट करता है। 7200 सीसी का इसका इंजन 4 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देने में सक्षम है। वहीं इसकी फ्यूल टैंक की कैप्सिटी 215 लीटर है। पेलोड कैप्सिटी की बात करें तो, BharatBenz 2823C एक बार में 16600 किलो का भार उठा सकता है।
Tata Signa 5530.S
Tata Signa 5530.S में 6700सीसी का इंजन लगा हुआ है,जो प्रोड्यूस करता है 300 हॉर्सपॉवर माइलेज के मामले में मर्सिडिज के ट्रक से थोड़ी सी कम है। एक लीटर में ये 10 चक्का ट्रक 3 लीटर के आस-पास की माइलेज देने में सक्षम है। इसका इंजन डीजल को सपोर्ट करता है। वहीं फ्यूल टैंक की साइज 365 लीटर की है।
Ashok Leyland 2820 Tipper
Ashok Leyland 2820 Tipper में 5660 सीसी का इंजन लगा हुआ है, 200 हॉर्सपावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी फ्यूल कैप्सिटी 300 लीटर की है, वहीं पेलोड कैप्सिटी 17500 किलोग्राम का है।
Tata Sigma 2823.KHD9s
Tata Sigma 2823.KHD9s में 5635 सीसी का इंजन दिया गया है, जो प्रोड्यूस करता है 220 हॉर्सपावर। कंपनी का दावा है कि ये 10 चक्का ट्रक 3.5 लीटर से अधिक माइलेज देने में सक्षम है। इस गाड़ी में एक बार में 300 लीटर तक का डीजल भर सकते हैं। वहीं 16 हजार किलोग्राम तक ये 10 चक्का ट्रक वजन उठाने में सक्षम है।
Ashok Leyland 5525 6x4
Ashok Leyland 5525 6x4 Fmcsx 5300 cc का इंजन लगा हुआ है, डो 250 हॉर्स पावर का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है। इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो इसमें 375 लीटर से अधिक का फ्यूल टैंक मिलता है। माइलेज की बात करें तो इसमें 4 लीटर का माइलेज मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।