Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Bikes: इस महीने लॉन्च होने वाली हैं ये 4 प्रीमियम बाइक्स, बजट में भी बैठेगी फिट!

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 07:54 AM (IST)

    Suzuki V-Strom 800 DE को कंपनी इस महीने लॉन्च कर सकती है। एडवेंचर बाइक के दिवाने हैं और किसी नई एडवेंचर बाइककी तलाश कर रहे हैं तो आप इसे विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। इस बाइक को पहली बार 2022 ईआईसीएमए शो में अनावरण किया गया वी-स्ट्रॉम 800 डीई में वी-स्ट्रॉम 650 की तुलना में एक बड़ा समानांतर-ट्विन इंजन और 21 इंच के फ्रंट व्हील दिए गए हैं।

    Hero Image
    Top 4 Upcoming Bikes In India This Month

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस महीने एक से बढ़कर एक धांसू बाइक्स लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस खबर में आपको इस महीने सितंबर में लॉन्च होने वाली 4 पॉवरफुल बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    New Royal Enfield Bullet 350

    रॉयल एनफील्ड आज Bullet 350 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बाइक के विवरण का खुलासा कुछ ही घंटों में होने वाला है। अगर आप भी इस बाइक के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 KTM 390 Duke

    2024 के लिए KTM पहले अपने ड्यूक लाइनअप को अपडेट कर रहा है। 390 ड्यूक, 250 ड्यूक और 125 ड्यूक पर से हाल ही में पर्दा हटा था। इस महीने इन बाइक्स की कीमतों का खुलासा होने वाला है। KTM भारत में सबसे पहले 390 Duke लॉन्च करेगी।

    TVS Apache RTR 310

    यह बीएमडब्ल्यू के साथ सह-विकसित 310 प्लेटफॉर्म पर आधारित टीवीएस का दूसरा प्रोडक्ट होगा। ऐसा लगता है कि प्रोडक्शन मॉडल के लिए टीवीसी शूट चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि पुराने मॉडल की तुलना में ये अभी भी उसी तरह 33.52 बीएचपी की पावर और 28 एनएम टॉर्जेक जेनरेट करने की संभावना है। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक 6 सितंबर को लॉन्च कर सकती है।

    Suzuki V-Strom 800 DE

     अगर आप एडवेंचर बाइक की तलाश कर रहे हैं कि Suzuki V-Strom 800 DE को कंपनी इस महीने लॉन्च कर सकती है। एडवेंचर बाइक के दिवाने हैं और किसी नई एडवेंचर बाइककी तलाश कर रहे हैं तो आप इसे विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।