Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Baleno जनवरी 2024 में रही नंबर-1, यहां देखिए पिछले महीने बिकी टॉप-10 कारों की लिस्ट

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 02:00 PM (IST)

    Maruti Suzuki Baleno जनवरी 2024 में 19630 यूनिट की मासिक बिक्री दर्ज करते हुए सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था। इसने 20 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। बिक्री के मामले में दूसरा स्थान Tata Punch ने हासिल किया। टाटा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने 17978 यूनिट की सेल दर्ज की जिससे बिक्री में साल-दर-साल 50 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Baleno जनवरी 2024 में नंबर-1 रही है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन पैसेंजर वाहन(Passenger Vehicle) मार्केट में साल 2024 की शुरुआत काफी बेहतर रही है। जनवरी 2024 में देश भर के डीलरशिप पर कुल 3,93,471 कारें भेजी गईं, जिसके परिणामस्वरूप 14 प्रतिशत सालाना और 37 प्रतिशत मासिक वृद्धि हुई है। अपने इस लेख में हम आपके लिए पिछले महीने बिकीं टॉप-10 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए, क्रमवार इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Maruti Suzuki Baleno

    मारुति बलेनो जनवरी 2024 में 19,630 यूनिट की मासिक बिक्री दर्ज करते हुए सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था। इसने 20 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान, Maruti ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक की 16,357 यूनिट सेल की थीं।

    यह भी पढ़ें- Pakistan Auto Market खस्ताहाल! साल 2023 के बिक्री आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान, कारोबार भी समेट रही कंपनियां

    2.Tata Punch

    बिक्री के मामले में दूसरा स्थान Tata Punch ने हासिल किया। टाटा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने 17,978 यूनिट की सेल दर्ज की, जिससे बिक्री में साल-दर-साल 50 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई।

    3.Maruti Suzuki WagonR

    पंच के बाद वैगनआर तीसरे स्थान पर रही, जिसने 17,756 यूनिट की कुल मासिक मात्रा दर्ज की, जिससे साल दर साल 13 प्रतिशत की गिरावट आई। जनवरी 2023 में मारुति की इस टॉलबॉय हैच की 20,466 यूनिट रजिस्टर हुई थीं।

    4.Tata Nexon

    टाटा ने पिछले महीने अपनी पॉपुलर एसयूवी Nexon की कुल 17,182 यूनिट सेल की हैं, जिससे साल-दर-साल 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

    Maruti Suzuki की बादशाहत कायम 

    जनवरी 2024 में बेची गई टॉप-10 कारों की सूची में 7 मॉडलों के साथ मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में पहला स्थान हासिल किया है। पांचवें, छठे, सातवें और आठवें स्थान पर डिजायर, स्विफ्ट, ब्रेजा और अर्टिगा रही हैं। इन कारों की क्रमशः 16,773 यूनिट, 15,370 यूनिट, 15,303 यूनिट और 14,632 यूनिट रिकॉर्ड की गई हैं। स्विफ्ट को छोड़कर, अन्य सभी मॉडलों ने साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है।

    यह भी पढ़ें- Maruti की इस Family Car की हो रही दनादन सेल, केवल इतने दिनों में बिक गईं 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां