Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 10 Bike Sale: फरवरी 2024 में किन बाइक्‍स को किया गया सबसे ज्‍यादा पसंद, जानें डिटेल

    भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। जिनमें hero tvs bajaj royal enfield और honda जैसी कंपनियों की ओर से कई विकल्‍प पेश किए जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक February 2024 में Sale के मामले में Top 10 Bike की लिस्‍ट में कौन सी बाइक्‍स शामिल हुई हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Fri, 22 Mar 2024 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    Top 10 Bike Sale लिस्‍ट में शामिल हुईं ये बेहतरीन बाइक्‍स। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में Honda से लेकर Royal Enfield तक कई कंपनियों की ओर से बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। देश में बीते महीने किस कंपनी की कौन सी बाइक को सबसे ज्‍यादा ग्राहकों ने पसंद किया है। Top 10 Bike Sale लिस्‍ट में कौन कौन सी बाइक्‍स शामिल हुई हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी हुई बिक्री

    भारतीय बाजार में हर महीने लाखों दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। जिनमें बड़ी संख्‍या में मोटरसाइकिल सेगमेंट के वाहन शामिल होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक February 2024 में देशभर में Top 10 Bike Sale लिस्‍ट में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस मोटर्स, बजाज ऑटो, रॉयल एनफील्‍ड जैसी कंपनियों की बाइक्‍स शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक बीते महीने में देशभर में कुल 7.95 लाख से ज्‍यादा बाइक्‍स की बिक्री हुई है।

    टॉप-3 में शामिल हुई ये बाइक्‍स

    Hero मोटोकॉर्प की ओर से Splendor को ऑफर किया जाता है। फरवरी में इस बाइक की सबसे ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। जानकारी के मुताबिक इस बाइक की कुल 277939 यूनिट्स की बिक्री फरवरी में हुई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Honda Shine रही। जिसकी कुल 142763 यूनिट्स की बिक्री हुई। तीसरे पायदान पर Bajaj Pulsar रही, जिसकी कुल 112544 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है।

    यह भी पढ़ें- Super Bike Sale: 500 सीसी से ज्‍यादा बड़े इंजन वाली कौन सी बाइक्‍स बनीं भारतीयों की पसंद, जानें डिटेल

    नंबर 4 और 5 पर आई ये बाइक्‍स

    नंबर चार पर Hero की HF Dlx बाइक रही। जिसकी फरवरी 2024 के दौरान कुल 76138 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके बाद पांचवें पायदान पर TVS Raider बाइक रही, जिसकी कुल 42063 यूनिट्स की बिक्री हुई।

    Top10 Bike लिस्‍ट में शामिल हुईं अन्‍य बाइक्‍स

    नंबर छह पर TVS Apache रही, जिसकी कुल 34593 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके बाद सातवें नंबर पर Hero Passion रही। इस बाइक की कुल 31302 यूनिट्स, आठवें नंबर पर Bajaj Platina की 28718 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके बाद Royal Enfield की Classic 350 की 28310 और Honda Unicorn की 21293 यूनिट्स की बिक्री फरवरी 2024 के दौरान हुई है।

    यह भी पढ़ें- फरवरी 2024 में Electric Two Wheeler की मांग में हुई बढ़ोतरी, जानें टॉप-5 की डिटेल