Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ों पर गाड़ी ले जानें से पहले जरूर कर लें ये काम, बीच रास्ते नहीं मिलेगा धोखा!

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 08:00 PM (IST)

    Hills Driving Tips अगर आपकी गाड़ी का क्लच और ब्रेक सही ढंग से काम नहीं कर रहा है तो आपके लिए पहाड़ों पर ड्राइव करना किसी रिस्क से कम नहीं है। बड़े हादसे से बचने के लिए आप जब अपने व्हीकल को सर्विसिंग करवाने ले जाएं तो वहां पर ब्रेक और क्लच को खासतौर पर चेक करवा और उसे ठीक करवा लें।

    Hero Image
    पहाड़ों पर ड्राइविंग करते समय आपको ओवरटेकिंग से बचना होगा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पहाड़ों पर ड्राइविंग करना उतना आसान नहीं है। पहाडों पर ड्राइविंग करते समय कुछ प्रमुख सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है और गाड़ी को मेंटेन रखना पड़ता है, जिसके बारे में हम इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी की सर्विसिंग

    अगर आप पहाड़ों पर गाड़ी से ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवा लें। क्योंकि पहाड़ों के जो रास्ते होते हैं वह टेढ़े-मेढ़े- उबड़ खाबड़ होते हैं। ऐसे में अगर आपकी गाड़ी पहले से ही डैमेज है या फिर खराब है तो आपको बीच रास्ते में धोखा मिल सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अगर आप पहाड़ों पर अपनी गाड़ी लेकर ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो अपनी गाड़ी के सर्विसिंग जरूर करवा लें।

    क्लच और ब्रेक

    अगर आपकी गाड़ी का क्लच और ब्रेक सही ढंग से काम नहीं कर रहा है तो आपके लिए पहाड़ों पर ड्राइव करना किसी रिस्क से कम नहीं है। बड़े हादसे से बचने के लिए आप जब अपने व्हीकल को सर्विसिंग करवाने ले जाएं तो वहां पर ब्रेक और क्लच को खासतौर पर चेक करवा और उसे ठीक करवा लें।

    ओवरटेकिंग से बचें

    पहाड़ों पर ड्राइविंग करते समय आपको ओवरटेकिंग से बचना होगा, क्योंकि पहाड़ों के जो रास्ते होते हैं वो बहुत पतले होते हैं और अंधे-मोड़ वहां काफी मिलते हैं, जिससे कई दफा सामने से आने वाली गाड़ी नहीं दिखती है और आप अगर और स्पीड में रहते हैं तो आप खुद की गाड़ी नहीं संभाल पाएंगे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।

    टायर प्रेशर चेक करें

    पहाड़ों पर जाते समय टायर प्रेशर की जांच जरूर करवा लें, क्योंकि अगर बीच रास्ते में पहाड़ पर अगर हवा निकल गई आपकी टायर की तो आप खामखा नई परेशानी में उलझ जाएंगे। ट्रिप को मजेदार बनाना है तो आपको गाड़ी को पहाड़ों पर ले जाने से पहले दुरुस्त रखना पड़ेगा और पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग करते समय प्रमुख सावधानी बरतनी पड़ेगी।