Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी बाइक खरीदते समय जरूर करें ये काम, नहीं तो पड़ जाएगा लेने के देने

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 02:13 PM (IST)

    जो बाइक आप खरीदने जा रहे हैं वो कितने किलोमीटर तक चली है इसके बारे में जरूर जान लें ये आपको बाइक के कंडिशन के बारे में बताएगी। इसके अलावा आप उस बाइक सर्विस हिस्ट्री जरूर चेक कर लें।

    Hero Image
    यूज्ड बाइक खरीदते समय रहें सतर्क, करें ये काम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सेकेंड हैंड टू-व्हीलर्स की बिक्री कोविड के बाद से बढ़ गई है, क्योंकि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल से कोरोना काल के बाद से बच रहे हैं। वहीं कुछ लोग कम बजट के कारण सेकेंड हैंड बाइक खरीद रहे हैं। सेकेंड हैंड बाइक खरीदने के कई फायदे होतें है, 1.50 लाख रुपये की सेकेंड हैंड बाइक आपको अच्छी कंडिशन में 60-70 हजार रुपये तक मिल सकता है। हालांकि, कई लोग इसको खरीदने समय कुछ ऐसी गलतियां करते हैं। जिससे उनको आगे चलकर पछताना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक की जांच करें

    सबसे पहले आप जिस बाइक को खरीदने जा रहे हैं उसको पूरी तरह से चेक कर लें। हो सकते तो साथ में एक मकैनिक भी ले जा सकते हैं, जो बाइक के इंजन की कंडिशन आपको चेक करके बता दे। गाड़ी कितना चली है, कितनी पुरानी है, किस कंडिशन में है इन तमाम चीजों के बार में जानकर उसकी कीमत तय करें।

    टेस्ट ड्राइव जरूर करें

    जब भी आप सेकेंड हैंड बाइक लेने जाएं तो उसका खुद से चलाकर जरूर चेक करें। जब आप टेस्ट ड्राइव करें तो बाइक की आवाज को जरूर चेक करें, वहीं गियर शिफ्ट करते समय क्लच प्लेट की कंडिशन को जरूर महसूस करें।

    ड्राइव हिस्ट्री चेक करें

    जो बाइक आप खरीदने जा रहे हैं वो कितने किलोमीटर तक चली है इसके बारे में जरूर जान लें, ये आपको बाइक के कंडिशन के बारे में बताएगी। इसके अलावा आप उस बाइक सर्विस हिस्ट्री जरूर चेक कर लें।

    डॉक्यूमेंट्स चेंक करें

    मोटसाइकिल किसके नाम से है और क्या उसका इंश्योरेंस अभी वैलिड है या नहीं? कोई चालान तो पेडिंग नहीं है जैसे तमाम सवालों का जवाब आप वाहन मालिक से जरूर पूछें और लगे हाथ आप गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस संबंधित सारे डॉक्यूमेंट्स जरूर चेंक करें।

    यह भी पढ़ें

    परिवार की सेफ्टी से न करें खिलवाड़, यहां जानें देश की सबसे सेफ 5 गाड़ियों के बारे में

    कल पेश होने वाली है मैटर की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, कोर टेक्नालॉजी से होगी लैस